Entertainment
17 साल बाद OTT पर अचानक ट्रेंड करने लगी हिट फिल्म, 1 करोड़ से ज्यादा बिके टिकट, 7 से ज्यादा है IMDb रेटिंग

02
‘भूल भुलैया’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल, मनोज जोशी, परेश रावल, रसिका जोशी, गोवर्धन असरानी, राजपाल यादव और जिमित त्रिवेदी जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)