किसानों के लिए खुशखबरी, जिले में हाइटेक एग्रो लैब की होगी शुरुआत, आसानी से करवा पाएंगे फसल की जांच

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 15:12 IST
Alwar News: अलवर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. जिले में फसलों की जांच के लिए जल्द ही हाईटेक लैब की शुरुआत की जाएगी. जिसके बाद किसान आसानी से फसलों का जांच करवा सकेंगे.X
सहायक कृषि अधिकारी, अरविंद कुमार
हाइलाइट्स
अलवर में जल्द शुरू होगी हाईटेक एग्रो लैब.किसान फसलों के रोग और कीटों की जांच करवा सकेंगे.20 जिलों के किसानों को होगा लाभ.
Alwar News: अलवर जिले में फसलों की जांच के लिए जल्द हाईटेक एग्रो लैब शुरू होगी. जिसमें अलवर जिले के किसान अपनी फसलों में लगने वाले रोगों को जांच करवा सकेंगे. किसान इस लैब में एलोपैथी लैब की तरह पैथोलॉजिस्ट व कीट विज्ञानी फसलों में रोग व कीट लगने के कारण और उनसे बचाव के तरीके जान सकेंगे. साथ इसकी माध्यम से किसानों को फसल में रोग व कीट से होने वाले नुकसान से बचाने और रोग व कीट लगने के कारण भी पता कर पाएंगे.
अलवर के कृषि विभाग से सहायक निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि किसानों की फसलों में होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कृषि विभाग की ओर से एग्रो प्रयोगशाला अलवर में स्टेशन रोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में बनाई जाएगी, जिसकी जगह भी चिन्हित कर ली गई है. उन्होंने कहा अभी कृषि विश्वविद्यालयों में विषय विशेषज्ञों की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन जिला लेवल पर यह सुविधा नहीं है.
यह भी पढे़ं- घर पर हो रहा था बेटे का इंतजार, तभी बजी फोन की घंटी, आप नीरज के पापा बोल रहे हैं? आवाज सुनते ही पिता के उड़ गए होश
20 जिलों को होगा लाभजानकारी के अभाव में अलवर जिले के किसान कीट व रोगों से बचाव के लिए अपनी फसल में उर्वरक व कीटनाशक का ज्यादा उपयोग करते हैं. इससे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचता है. अलवर जिले में एग्रो लैब नहीं थी जो जयपुर के अलावा जोधपुर में ही थी. जिसकी वजह से अलवर जिले के किसानों को उनकी फसल में लगने वाले रोग व कीटों के कारणों और उनसे बचाव के तरीकों का पता लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था. कारण था कि जयपुर व जोधपुर की अलवर से दूरी ज्यादा होने के कारण यहां के किसान वहां तक आसानी से नहीं पहुंच पाते थे. सरकार ने अलवर जिला सहित राजस्थान के 20 जिलों में फसलों व बगीचों के लिए हाईटेक लैब बनाई जा रही है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 15:12 IST
homeagriculture
किसानों के लिए खुशखबरी, जिले में हाइटेक एग्रो लैब की होगी शुरुआत