hm amit shah likely to tabled delhi services bill in lok sabha on monday monsoon session | क्या है ‘दिल्ली सेवा बिल’ जिसे आज लोकसभा में पेश करेंगे अमित शाह, विपक्ष एकजुट, हंगामे के आसार
नई दिल्लीPublished: Jul 31, 2023 07:06:46 am
Delhi Service Bill: अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को आज 31 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में पेश करेंगे। जब निचले सदन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र सरकार (संशोधन) विधेयक को पेश किया जाएगा तो इसके विरोध में वैधानिक प्रस्ताव लाने के लिए विपक्ष के कई नेताओं के नोटिस पर भी विचार किया जा सकता है।
क्या है ‘दिल्ली सेवा बिल’ जिसे कल लोकसभा में पेश कर सकते हैं अमित शाह, विपक्ष एकजुट, भारी हंगामे के आसार
Delhi Service Bill: काफी समय से विवादों में घिरी दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े केंद्र सरकार के अध्यादेश से संबंधित बिल आज, सोमवार 31 जुलाई को लोकसभा में में पेश किया जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह आज इसे पेश करेंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस बिल को मंजूरी मंगलवार को ही दे दी थी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार संशोधन अध्यादेश 19 मई को जारी किया था। इस अध्यादेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्रधिकरण नाम का एक प्राधिकरण होगा, जो उसे प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करेगा और उसे सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा।