Tech

HMD touch 4G phone first hybrid phone price under 4000 rupees 30 hours battery backup

HMD ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन HMD Touch 4G लॉन्च कर दिया है, जो बजट सेगमेंट में यूज़र्स के लिए एक दिलचस्प ऑप्शन साबित हो सकता है. ये फोन पुराने Nokia डिज़ाइन की याद दिलाता है और इसमें मॉर्डन फीचर्स भी दिए गए हैं. HMD Touch 4G में 3.2-इंच QVGA टच डिस्प्ले है, जो हल्का और कॉम्पैक्ट होने के बावजूद टच स्क्रीन की सुविधा देता है. फोन Unisoc T107 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज है. इसके साथ ही माइक्रोSD कार्ड के जरिए 32GB तक स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे यूजर अपने डेटा और फाइल्स आसानी से स्टोर कर सकते हैं.

ये फोन भारत का पहला Hybrid Phone है, जिसमें नया Express Chat ऐप दिया गया है. ये ऐप यूजर्स को वीडियो कॉल, वॉइस मैसेज और ग्रुप चैट जैसी सुविधाएं देता है. खास बात यह है कि ये ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे अलग-अलग भाषाई यूजर्स आसानी से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Express Chat ऐप Android और iOS दोनों स्मार्टफोन्स पर काम करता है. इसका मतलब है कि चाहे आपके दोस्त या परिवार वाले किसी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हों, आप उन्हें आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं, वॉइस मैसेज भेज सकते हैं या ग्रुप चैट में शामिल हो सकते हैं.

मिलता है डुअल सिम सपोर्टफोन में Dual SIM सपोर्ट दिया गया है और ये RTOS Touch इंटरफेस पर काम करता है. ये Android पर बेस्ड नहीं है, लेकिन इसके बावजूद फोन में 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi हॉटस्पॉट और वीडियो कॉलिंग जैसी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

कैमरे की बात करें तो HMD Touch 4G के बैक में 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें LED फ्लैश भी है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

HMD Touch 4G का डिज़ाइन भी खास है. फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और नीचे HMD का लोगो है. ये मेटल यूनिबॉडी फिनिश के साथ आता है, जिसकी मोटाई केवल 10.85mm और वजन 100 ग्राम है, जिससे फोन हल्का और पकड़ने में आरामदायक है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में Bluetooth 5.0, GPS, Beidou, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और MP3 प्लेयर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा फोन को IP52 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये पानी में डुबाने के लिए नहीं है लेकिन छींटों और हल्की बरसात में सुरक्षित रहेगा.

सबसे खास फीचर इसकी 1950mAh बैटरी है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में 30 घंटे तक चलने का दावा करती है. यानी लंबे समय तक चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी. HMD Touch 4G दो कलर में उपलब्ध है जो कि Cyan और Dark Blue है और इसकी कीमत ₹3,999 है. ये फोन HMD की ऑफिशियल वेबसाइट HMD.com पर उपलब्ध है और जल्द ही बाकी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा.

HMD Touch 4G पुराने क्लासिक डिज़ाइन और एडवांस 4G फीचर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन है. यह बजट में एक भरोसेमंद और लंबी बैटरी लाइफ वाला फोन ढूंढ रहे यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj