hording-of-mayor-ignited-political-discussion-in-pali-district-comments-passing-on-in-large-number – हिंदी
पाली. पाली नगर निगम की मेयर रेखा-राकेश भाटी का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही अब प्रशासन ने इसकी कमान संभाल ली है. कार्यकाल पूरा होने के साथ ही रेखा-राकेश भाटी पाली ही नहीं बल्कि राजस्थान भर में चर्चाओं में है. चर्चाओं का कारण है अचानक सूरजपोल पर लगा एक होर्डिंग जिसमें बड़े व्यंग्य के तौर पर लिखा है कि ‘आज हम मुम्बई पहुंच गए, मुम्बई का टिकट लिया था, अहमदाबाद नहीं उतरे और हम मुंबई पहुंच गए.’ यह व्यंग्य मेयर रेखा-राकेश भाटी ने किसके लिए किया, समझने वालों ने उसका अंदाजा लगा लिया. फिलहाल शहर में इस होर्डिंग की खासी चर्चा हो रही है. पाली के राजनीतिक गलियारों में इसकी वजह से चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है.
कार्यकाल पूरो होते ही प्रशासन ने संभाली कमानआपको हम यह बता दें कि पाली नगर निगम में मेयर का कार्यकाल पूरा होने पर प्रशासन ने कमाल संभाल ली है और अपना कार्यकाल पूरा होने पर नगर निगम पाली की मेयर रेखा-राकेश भाटी का एक होर्डिंग शहर के सूरजपोल चौराहे पर लगाया गया. जिसमें साफ शब्दों में लिखा कि ‘हम मुम्बई पहुंच गए, अहमदाबाद नहीं उतरे.’ इस व्यंग्य के क्या मायने है वह स्थानीय राजनीति से जुड़े लोग बखूबी समझते और जानते हैं.
इस मुद्दे पर हुई थी कई बयानबाजी होर्डिंग लगने की वजह पूर्व में हुई बयानबाजी है. बात उस वक्त कि है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में नगर निगम की मेयर रेखा-राकेश भाटी रोहट-पाली में पेयजल की समस्या को लेकर पैदल जयपुर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले थे. इस पर पूर्व विधायक ने कहा था कि इस विकट स्थिति में उन्हें पाली में होना चाहिए था और जनता की सेवा करनाी चाहिए थी. जयपुर जाने के मुद्दे पर दोनों की बीच बात ऐसी बिगड़ी की राकेश भाटी और पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख कई बार भरी सभा में एक-दूसरे के खिलाफ मुखर हुए.
शायद यही तो नही रहा इस होर्डिंग को लगाने का कारणमेयर रेखा राकेश भाटी को सभापति पद से हटाने के लिए भाजपा पार्षदों ने अविश्वास लाने का प्रयास भी क्या था क्योंकि भाजपा का बोर्ड होने के बाद भी नगर निगम में उनके काम नहीं हो रहे थे. सभापति रेखा-राकेश भाटी और पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के बीच चली यह अनबन शहर में काफी चर्चा में रही थी. कई सभाओं में राकेश भाटी ने पूर्व विधायक पर आरोप लगाए थे और बोला था कि उनकी पत्नी रेखा भाटी सभापति का कार्यकाल जरूर पूरा करेगी. टिकट मुम्बई का लिया है तो अहमदाबाद नहीं उतरेंगे.
Tags: Drinking Water, Drinking water crisis, Local18, rajasthan, Pali news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 23:41 IST