गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को दिल्ली पुलिस ने किया तलब Rajasthan News-Jaipur News-Phone Tapping Case-Chief Whip Mahesh Joshi summoned by Delhi Police– News18 Hindi

रोहिणी के सेक्टर 14 स्थित प्रशांत विहार की क्राइम ब्रांच में दिल्ली पुलिस की टीम मुख्य सचेतक में डॉ. महेश जोशी से फोन टैपिंग के मामले में पूछताछ करेगी. इससे गहलोत सरकार का सिरदर्द बढ़ने की संभावना है. गत वर्ष राजस्थान में गहलोत-पायलट गुट के बीच हुये सियासी घमासान के दौरान फोन टैपिंग का मामला सामने आया था. उसके बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में सीएम गहलोत को ओएसडी लोकेश शर्मा और अन्य के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया था.
महेश जोशी ने दर्ज कराया था मामला
वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने भी सियासी गदर के समय विधायकों की कथित खरीद फरोख्त को लेकर सामने आये ऑडियो टेप को लेकर राजस्थान में एसओजी और एसीबी में मामला दर्ज कराया था. हालांकि शेखावत की ओर से दर्ज कराये गये मामले में गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा दिल्ली हाई कोर्ट चले गये थे. वहां से उन्हें राहत मिल गई थी. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में आगामी अगस्त माह में सुनवाई की तारीख तय की है.
Published by:Sandeep Rathore
First published: