Holi 2024: मुस्लिम होने के बावजूद होली से लेकर दिवाली तक मनाते हैं ये सितारे | Salman khan to aamir khan these muslim bollywood actor celebrate holi
आमिर खान (Amir Khan)
इस लिस्ट में पहला नाम आमिर खान का है। आमिर खान को होली का त्योहार बहुत पसंद है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि आमिर का जन्म भी होली के दिन हुआ था।
सलमान खान(Salman Khan)
सलमान खान होली पर अपने पूरे परिवार के साथ जमकर होली खेलते हैं। इस दिन सलमान खान होली की पार्टी रखते हैं जिसे वो अपने करीबियों के साथ इंजॉय करते हैं।
सैफ अली खान(Saif Ali Khan)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बच्चों के साथ हर साल सेलिब्रेट करते हैं। इस मामले में उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी पीछे नहीं हैं। एक्ट्रेस होली के त्योहार पर खूब मस्ती करती हैं।
20 साल बड़े शादीशुदा एक्टर के साथ लिव इन, 16 साल की उम्र में छोड़ा घर, ऐसे मिली थी पहली फिल्म
शाहरुख खान (Shahrukh Khan)
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ होली सेलिब्रेट करते हैं। एक्टर होली के अलावा गणपति पूजा जैसे कई त्योहार बहुत धूमधाम से मनाते हैं।
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)
होली का त्योहार बॉलीवुड स्टार फरहान अख्त को खूब भाता है। होली में हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह फरहान अख्तर भी होली की पार्टी में खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं।