Rajasthan

Holi 2025: जोधपुर में मस्त होली सेलिब्रेशन ऑफर! इन होटल्स और रिज़ॉर्ट में म्यूजिक-गेम्स के साथ खेलें गुलाल-अबीर

Last Updated:March 13, 2025, 13:33 IST

जोधपुर में होली के जश्न के लिए रंग दे जोधपुर, तरंग, गुलाल कार्निवल, होली फेस्टिवल, होली फियेस्टा, रंग बरसे, बलम पिचकारी 2.0 जैसे इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं.जोधपुर में होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस, देखें लिस्ट और टाइमिंग

जोधपुर में 50+ जगहों पर म्यूजिक-गेम्स संग होगा होली कर सकते सेलिब्रेशन

हाइलाइट्स

जोधपुर में होली के लिए कई शानदार इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं.रंग दे जोधपुर, तरंग, गुलाल कार्निवल जैसे इवेंट्स प्रमुख हैं.म्यूजिक, डांस, फूड और गेम्स के साथ होली का आनंद लें.

कृष्णा कुमार गौर/जोधपुर. अगर आप होली का त्योहार अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती से सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे हैं, तो जोधपुर में कई जगह शानदार होली पार्टियां आयोजित की जा रही हैं. यहां आप अपने परिवार के साथ रंगों और खुशियों से भरी होली को पूरे जोश और उल्लास के साथ मना सकते हैं. लोकल18 की टीम आपको जोधपुर में होने वाली होली पार्टियों और सेलिब्रेशन की पूरी जानकारी दे रही है, ताकि आप अपनी होली को यादगार बना सकें.

जोधपुर होली फेस्टिवल1. रंग दे जोधपुरस्थान: मधुरम रॉयल्स, पाल रोडसमय: सुबह 10 बजे सेखास: इस होली सेलिब्रेशन में एंकर रितु चौहान, गिटारिस्ट यशराज सिंह, डांस ट्रूप और डीजे पल्स जैसे कई जाने-माने आर्टिस्ट अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे. यहां कपल्स जोन, वीआईपी जोन और श्रीराम ग्रुप की ओर से खास फूड जोन का भी आनंद लिया जा सकता है.2. होटल रणबंका पैलेसस्थान: सर्किट हाउससमय: 13 मार्च (शाम) और 14 मार्च (दिनभर)खास: 13 मार्च को होलिका दहन के साथ पूजा और राजस्थानी लहंगा म्यूजिक के बीच डिनर का खास इंतजाम रहेगा. 14 मार्च को रॉयल होली फेस्टिवल में पारंपरिक राजस्थानी खाने और रंगों से भरी रॉयल होली का आनंद मिलेगा. साथ ही, टिकट्स पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट.3. हॉलीवुड 2025स्थान: द फिलॉस कैफेसमय: सुबह 11 बजे सेटिकट: 500 से 1000 रुपए खास: म्यूजिक और डांस लवर्स के लिए यहां इलेक्ट्रिफाइंग म्यूजिक, बॉलीवुड सिंगर अभि दत्त की लाइव परफॉर्मेंस और डीजे रूबी का धमाकेदार कलेक्शन रहेगा. होस्ट शैलेश बुरानी और आरजे भावेश मजेदार और इंटरैक्टिव एक्टिविटीज से माहौल को और रंगीन बनाएंगे.4. तरंग स्थान: द लॉन, आईटीआई के पाससमय: सुबह 10 बजे सेटिकट: 1000 रुपए से शुरूखास: इस होली सेलिब्रेशन में डीजे आकांक्षा, हिमांशु वर्मा और डांस परफॉर्मर खुशबू नंदवानी अपनी शानदार परफॉर्मेंस देंगे. साथ ही, फनी एक्टिविटीज, ढोल और चंग की थाप पर झूमने का मौका मिलेगा, वहीं सफरनामा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस इस इवेंट को और यादगार बनाएगी.5. गुलाल कार्निवल स्थान: डियॉटा कैफेसमय: सुबह 9 बजे सेटिकट: 499 से 1499 रुपए खास: यहां आर्टिस्ट केएएम, यश और डीजे हैरी की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. साथ ही, ऑर्गेनिक गुलाल के साथ होली खेलने का मजा भी ले सकेंगे.6. जोधपुर होली फेस्टिवल स्थान: कुबेरगढ़ रिसॉर्ट, चौपासनी बाईपास के पाससमय: सुबह 9 बजे सेटिकट: 199, 299, 499 रुपए खास: यहां गुलाल होली, नॉनस्टॉप म्यूजिक, ढोल पर धमाकेदार डांस, सेल्फी बूथ, फनी गेम्स और रोमांचक कॉम्पीटिशन के साथ होली सेलिब्रेशन का पूरा मजा मिलेगा.7. होली फियेस्टा स्थान: द हूट, रॉयल मारवाड़ क्लबसमय: सुबह 11 बजे सेटिकट: 1500 रुपए खास: यहां नॉनस्टॉप लाइव डीजे, पंजाबी ढोल की धुन, लंगा गायकों की शानदार परफॉर्मेंस और रेन डांस के साथ होली का जश्न दोगुना हो जाएगा.8. मोहे रंग देंस्थान: डेजर्ट डेस्टिनी रिसॉर्टसमय: सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तकटिकट: 499 रुपए खास: लाइव म्यूजिक, रेन डांस, स्वादिष्ट फूड और स्नैक्स के साथ फनी गेम्स और रोमांचक कॉम्पीटिशन का मजा इस होली सेलिब्रेशन को यादगार बना देगा.9. होली बैश 2025स्थान: द ओलिव कोर्टसमय: सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तकटिकट: 799 और 1499 रुपए खास: इस होली पार्टी में गुलाल, नियोन पार्टी, लाइव डीजे, फोम पार्टी, पंजाबी ढोल, लाइव म्यूजिक, अफ्रो हाउस स्टेज, लेविश लंच और रोमांचक गेम्स का पूरा पैकेज मिलेगा.10. पॉप द पिचकारीस्थान: फर्न रेजिडेंसी के पास, सुभाष चौकसमय: सुबह 9 बजे सेटिकट: प्री-रजिस्ट्रेशन परखास: ऑर्गेनिक कलर्स, ओपन एयर पार्टी, शोम, एआरवी और डीजे राज की धमाकेदार परफॉर्मेंस. ध्यान रहे, बाहर से रंग लाने की अनुमति नहीं है.11. होली कार्निवल: स्थान: दिलीप गार्डनसमय: सुबह 10 बजे सेटिकट: 299 रुपए से शुरूखास: इस बार होली सेलिब्रेशन में खास और रोमांचक एक्टिविटीज का मजा मिलेगा, जो इस जश्न को और यादगार बनाएंगी.12. रंग बरसेस्थान: द आइरिश कोर्टयार्डसमय: सुबह 11 बजे सेटिकट: 499 से 1199 रुपए खास: अल्टीमेट ढोल, धमाकेदार डीजे, रेन डांस, अनलिमिटेड फूड, डांस ट्रूप, मजेदार गेम्स और फुल मस्ती के साथ इस होली का जश्न बनेगा यादगार.13. रंगोत्सवस्थान: अमायरा रिसॉर्टसमय: सुबह 11 बजे सेटिकट: 499 से 899 रुपए खास: लाइव डीजे की धमाकेदार बीट्स, रोचक गेम्स, फ्री गुलाल और रंगों से भरा होली सेलिब्रेशन मस्ती और यादों का परफेक्ट कॉम्बो!14. बलम पिचकारी 2.0स्थान: शगुन रिसोर्ट्ससमय: सुबह 9 बजे सेटिकट: 750 से 2000 रुपए खास: वेलकम ड्रिंक्स, लजीज फूड, कलरफुल स्विमिंग पूल, इलेक्ट्रिफाइंग राइड्स, गेम राइड्स, रंग-गुलाल, फूलों की होली, फोम डांस, पंजाबी ढोल और ढेर सारी फन एक्टिविटीज के साथ होली का धमाकेदार जश्न!इस होली, जोधपुर में इन शानदार आयोजनों का हिस्सा बनें और अपनी होली को यादगार बनाएं.


Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

March 13, 2025, 13:33 IST

homelifestyle

जोधपुर में होली सेलिब्रेशन के लिए बेस्ट डेस्टिनेशंस, देखें लिस्ट और टाइमिंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj