Holi 2025: सिरोही में यहां मिल रहा है हर्बल गुलाल, प्राकृतिक रंगों से मनाएं होली, जानें कीमत

Last Updated:March 11, 2025, 07:30 IST
Holi 2025: सिरोही जिले में इन जगहों पर प्रशासन ने हर्बल रंगों के बिक्री केंद्र बनाए हैं. यहां पलाश के फूलों से तैयार नेचुरल रंग ही बेचे जा रहे हैं. सिरोही जिला प्रशासन और राजीविका के संयुक्त प्रयास से जिला कलेक…और पढ़ें
हर्बल कल्ड के बिक्री केंद्र का उद्घाटन करतीं सिरोही जिला कलक्टर
अगर इस होली के पर्व पर आप भी केमिकल युक्त गुलाल से होने वाले नुकसान से बचना चाहते है और नेचुरल रंगों से होली का त्योहार मनाने चाहते है. सिरोही जिले में इन जगहों पर प्रशासन ने हर्बल रंगों के बिक्री केंद्र बनाए हैं. यहां पलाश के फूलों से तैयार नेचुरल रंग ही बेचे जा रहे हैं. सिरोही जिला प्रशासन और राजीविका के संयुक्त प्रयास से जिला कलेक्ट्रेट में हर्बल गुलाल ब्रिकी केंद्र का जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया.
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) सिरोही की जिला परियोजना प्रबंधक अंबिका राणावत ने लोकल 18 को बताया कि जिला कलक्टर की ओर से एक कार्यालय आदेश भी जारी किया गया है. जिसमें सभी विभागों से हर्बल गुलाल की मांग मंगवाई गई है.
नेचुरल तरीके से रंग तैयारजिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र की महिलाएं, जो राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) सिरोही के वन-धन विकास केन्द्र निचलागढ़ और बसंतगढ़ के स्वयं सहायता समूहों की सदस्य है. जिसमें प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके विभिन्न रंगों में शुद्ध हर्बल गुलाल का उत्पाद शुरू किया है. इस पहल का उद्देश्य आदिवासी महिलाओं को स्थायी आजीविका के अवसर प्रदान करना है. साथ ही आगामी होली त्योहार के लिए पर्यावरण के अनुकूल और केमिकल फ्री रंगों को बढ़ावा देना है. हर्बल गुलाल प्राकृतिक रूप से उपलब्ध फूल और पत्तियों का उपयोग करके तैयार किया जाता है. जो होली के उत्सव के लिए एक सुरक्षित और जैविक विकल्प है.
इस दाम में मिलेंगे रंगटयह प्रोडक्ट विभिन्न रंगों जैसे हरा, पीला और गुलाबी पेकिंग में उपलब्ध है. 100 ग्राम पैक 30 रुपए, 500 ग्राम पैक 150 रुपए और एक किलो के 300 रुपए की दर से आजीविका संवर्धन के लिए विक्रय की जा रही है. जिसके विक्रय केन्द्र जिला कलेक्ट्रेट, सरजावाव गेट के पास सिरोही, पिंडवाड़ा बस स्टेंड और आबूरोड बस स्टेंड पर रहेंगे.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 07:30 IST
homerajasthan
सिरोही में यहां मिल रहा है हर्बल गुलाल, प्राकृतिक रंगों से मनाएं होली