Holi 2025 : होली पर बढ़ गई फायर सेफ्टी स्टाइल सिलिंडर की धूम, गुलाल और हर्बल रंगों की बढ़ी धूम

Last Updated:March 10, 2025, 22:18 IST
धौलपुर में होली की तैयारियों से बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दुकानों पर रंग, गुलाल और पिचकारी की नई वैराइटी आई है. बच्चों के लिए नए डिजाइन वाली पिचकारियां खास आकर्षण हैं.X
बाजारों में रंग-बिरंगे सामानों की बहार
हाइलाइट्स
धौलपुर में होली की तैयारियों से बाजारों में रौनक बढ़ीबच्चों के लिए नई डिजाइन वाली पिचकारियां आकर्षण का केंद्रफायर सेफ्टी सिलेंडर स्टाइल गुलाल स्प्रे का नया ट्रेंड
धौलपुर. होली का त्योहार नज़दीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. अब इस रंगों के पर्व में मात्र चार दिन शेष हैं और लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानों पर रंग, गुलाल और पिचकारी की नई वैराइटी ने ग्राहकों को आकर्षित किया है. इस बार खासतौर पर बच्चों के लिए नए डिजाइन वाली पिचकारियां बाजार में छाई हुई हैं. जिससे दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि इस साल होली की बिक्री बढ़िया रहेगी इसलिए उन्होंने कई नए और अनोखे आइटम मंगवाए हैं.बाजारों में होली का क्रेजहोली के त्योहार को और ज्यादा रंगीन और आकर्षक बनाने के लिए बाजारों में तरह-तरह के नए आइटम मौजूद हैं. दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के जगन तिराहे पर हर साल रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकान लगाने वाले दुकानदार नीरज ने Local 18 को बताया कि इस बार बाजार में बच्चों के लिए कई नई पिचकारियां आई हैं जिनकी मांग काफी ज्यादा है. मनोज कुशवाह के अनुसार इस साल ट्रॉली पिचकारी, सपेरा बीन पिचकारी, और डॉरीमॉन-सिनचेन-नॉबिता जैसे कार्टून किरदारों की पिचकारियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. इनके अलावा, छोटे बच्चों के लिए बैकपैक पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है.
गुलाल और हर्बल रंगों की मांग बढ़ीइस साल बाजारों में खुले गुलाल और हर्बल पैकिंग वाले गुलाल की भी मांग काफी बढ़ी है. दुकानदारों के मुताबिक खुला गुलाल 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि हर्बल गुलाल की कीमत 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. इसके अलावा इस बार बाजार में एक नया आकर्षण भी देखने को मिल रहा है. फायर सेफ्टी सिलेंडर स्टाइल का गुलाल स्प्रे जिसमें गैस की जगह रंग-बिरंगा गुलाल भरा होता है. यह नया ट्रेंड लोगों को काफी पसंद आ रहा है.होली की तैयारियों में जुटे लोगरंग और उमंग के इस त्योहार को लेकर हर कोई उत्साहित है. बाजारों में न सिर्फ रंग और पिचकारियों की बिक्री हो रही है. बल्कि होली के स्पेशल गुझिया, नमकीन और ठंडाई जैसे पारंपरिक पकवानों की भी जमकर खरीदारी हो रही है. अब कुछ ही दिनों में पूरा माहौल होली के रंगों में सराबोर हो जाएगा. ऐसे में हर कोई अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर इस पर्व को खास बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है.
पौराणिक महत्व और धार्मिक परंपराहिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन बुरे विचारों और अहंकार के अंत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग पुरानी रंजिशें भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और प्यार से रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां देते हैं. इस साल 13 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है, जबकि 14 मार्च को रंगों से सराबोर होली मनाई जाएगी.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 22:18 IST
homelifestyle
होली पर बढ़ गई फायर सेफ्टी स्टाइल सिलिंडर की धूम, गुलाल-हर्बल रंगों की धूम