Holi 2025: होली पर केमिकल रंगों से करें बचाव, हर्बल रंग का करें उपयोग; जानें एक्सपर्ट का सुझाव

Last Updated:March 11, 2025, 20:10 IST
Holi 2025: होली पर कई बार लोग मस्ती में जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. जिससे कई लोगों को एलर्जी हो जाती है. कुछ लोगों को तो एलर्जी की बीमारी होती है, उन्हें होली पर ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है. कई बार गुला…और पढ़ेंX
होली पर केमिकल युक्त और हर्बल रंगों की पहचान कैसे करें?
Holi 2025: होली पर बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले रंगों का बहुत इस्तेमाल होता है. ये रंग हमारे शरीर के लिए हानिकारक होते हैं. इन रंगों से होने वाले नुकसान और होली खेलने के बाद शरीर पर पड़ने वाले बुरे असर से कैसे बचा जा सकता है, इस बारे में लोकल 18 की टीम ने आयुर्वेद डॉक्टर प्रज्ञा सक्सेना से बात की. उन्होंने बताया कि होली के दिन लोग सुबह से शाम तक तरह-तरह के रंग और गुलाल लगाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
होली पर कई बार लोग मस्ती में जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. जिससे कई लोगों को एलर्जी हो जाती है. कुछ लोगों को तो एलर्जी की बीमारी होती है, उन्हें होली पर ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती है. कई बार गुलाल नाक में जाने से अस्थमा के मरीज़ों को भी तकलीफ हो सकती है. इसलिए होली पर हर्बल रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाते.
बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरतहोली पर बच्चों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. बच्चे अक्सर रंग से भरे गुब्बारे फेंकते हैं. जिससे कभी-कभी लोगों को आंखों में या चेहरे पर चोट लग सकती है. इससे फिसलन भी हो जाती है और बाइक सवार लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. होली पर हल्का खाना खाएं ताकि बाद में भी आपका स्वास्थ्य ठीक रहे.
Location :
Rajnandgaon,Chhattisgarh
First Published :
March 11, 2025, 20:10 IST
homelifestyle
होली पर केमिकल रंगों से करें बचाव, हर्बल रंग का करें उपयोग
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.