Holi Boycott: उदयपुर में पुलिस वालों का फीका पड़ा रंग, मांगों की पूर्ति नहीं होने से हैं नाराज, सरकार के जवाब का है अरसे से इंतजार

Last Updated:March 16, 2025, 13:51 IST
Holi Boycott: पुलिसकर्मियों के विरोध का असर आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पड़ सकता है. यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो भविष्य में पुलिस की कार्यक्षमता और मनोबल पर असर पड़ सकता है.राजस्थान सरकार क…और पढ़ेंX
उदयपुर पुलिस लाइन
हाइलाइट्स
उदयपुर में पुलिसकर्मियों ने किया होली का बहिष्कारप्रमोशन और वेतन विसंगतियों से नाराज पुलिसकर्मीपुलिसकर्मी कर रहे सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में इस बार होली का दूसरा दिन पुलिसकर्मियों के लिए उत्सव नहीं, बल्कि असंतोष का प्रतीक बन गया.हर वर्ष पुलिस लाइन में रंगों और संगीत के बीच जश्न मनाने वाले पुलिसकर्मियों ने इस बार होली खेलने से इनकार कर दिया.पुलिस लाइन के गार्डन में जहां पहले गुलाल उड़ता था, इस बार सन्नाटा पसरा रहा.गुलाल के पैकेट और साउंड सिस्टम लाए जरूर गए, लेकिन उपयोग नहीं हुए.
मांगों की अनदेखी से नाराजगीपुलिसकर्मियों ने इस बार होली के सामूहिक समारोह का बहिष्कार किया, जिसकी मुख्य वजह उनकी लंबित मांगें हैं. प्रमोशन की प्रक्रिया (डीपीसी) को लेकर पुलिसकर्मियों में गहरा असंतोष है. उनकी मांग है कि अन्य विभागों की तरह पुलिस महकमे में भी नियमित रूप से डीपीसी के तहत प्रमोशन दिए जाएं.
प्रमोशन में हो रही है देरी वर्तमान में पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से एएसआई, एएसआई से एसआई और एसआई से सीआई के प्रमोशन में देरी हो रही है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि वर्षों की सेवा के बावजूद वे अपने पदोन्नति के हकदार नहीं बन पा रहे, जिससे उनका मनोबल गिर रहा है.
वेतन विसंगति भी एक गंभीर मुद्दाप्रमोशन के अलावा वेतन विसंगति भी पुलिसकर्मियों के विरोध की एक प्रमुख वजह है. अन्य विभागों की तुलना में पुलिस कर्मियों को वेतन में उचित बढ़ोतरी नहीं मिल रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से भी प्रभावित हो रहे हैं.
जारी रखेंगे विरोधएक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘हम हर साल होली को पूरे उत्साह से मनाते थे, लेकिन इस बार हम मजबूर हैं. जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक हम इस तरह से विरोध जारी रखेंगे.’
सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजारराज्य सरकार की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है.हालांकि, पुलिसकर्मियों का यह शांतिपूर्ण विरोध प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे आगे भी इसी तरह विरोध जारी रख सकते हैं.
प्रशासनिक व्यवस्था पर असरपुलिसकर्मियों के विरोध का असर आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पड़ सकता है. यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो भविष्य में पुलिस की कार्यक्षमता और मनोबल पर असर पड़ सकता है.राजस्थान सरकार के लिए यह एक चिंताजनक विषय बन चुका है. प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले का हल निकालना होगा, ताकि पुलिसकर्मियों का विश्वास बनाए रखा जा सके और कानून व्यवस्था पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 13:51 IST
homerajasthan
उदयपुर में पुलिसकर्मियों का होली बहिष्कार, मांगों की अनदेखी पर जताई नाराजगी