घायल परिंदों को बचाने के लिए विशेष पोस्टर का विमोचन | ‘Operation Free Sky’#Makar Sankranti#

मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए हर साल की तरह इस बार भी ‘आपरेशन फ्री स्काई’ चलाया जाएगा, जिसके पोस्टर का विमोचन पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक और जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. प्रवीण कुमार सेन ने किया।
जयपुर
Published: January 10, 2022 08:30:25 pm
पशु चिकित्सकों की टीम बचाएगी घायल परिंदों को
जयपुर। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग, वल्र्ड संगठन और जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को पतंगों की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए हर साल की तरह इस बार भी ‘आपरेशन फ्री स्काई चलाया जाएगा, जिसके पोस्टर का विमोचन पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक और जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. प्रवीण कुमार सेन ने किया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक, पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि आपरेशन फ्री स्काई के माध्यम से मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंग की डोर से घायल परिन्दों को बचाने के लिए शहर को विभिन्न क्षेत्रों पशु चिकित्सालय पॉली क्लिनिक एम.आई.रोड, हीरापुरा, गांधी नगर, दुर्गापुरा, नाहरी का नाका, सिरसी, हरमाड़ा, पुरानी बस्ती, आदर्श नगर, आमेर, जगतपुरा, मानसरोवर, जयपुर उत्तर, झोटवाड़ा, सांगानेर आदि में बांट कर यहां बर्ड रेस्क्यू सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 18 पशुचिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह घायल पक्षी दिखने पर वह सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्रीय पशुचिकित्सालय में सुबह 9 से 6 बजे तक उपचार दिलवाएं। उन्होंने बताया कि घायल पक्षियों के मौके पर उपचार के लिए ‘जिला चलपशु चिकित्सा ईकाई’ का भी गठन किया गया है जिसके प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॅा. प्रदीप सोठवाल औरा पशुचिकित्सक डॅा. विश्वजीत बारहेट है।

घायल परिंदों को बचाने के लिए विशेष पोस्टर का विमोचन
प्राणी व पर्यावरण सेवा के लिए लोचन सम्मानित
जयपुर। पर्यावरण और प्राणी सेवा कार्यों के लिए राजस्थान जन मंच पक्षी चिकित्सालय के संस्थापक कमल लोचन को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लोचन को यह सम्मान पीपल एस्पायरिंग फॉर वाइब्रेंट स्माइल्स स्वयंसेवी संस्था की ओर से मालवीय नगर के अग्रसेन भवन में हुए समारोह में प्रदान किया गया। इस मौके पर संस्था की शिल्पी खंडेलवाल,प्रीति मिश्रा,राजस्थान जन मंच के बीएल विजय,ऋतु लोचन,सौम्यता लोचन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कमल लोचन के नेतृत्व में मालवीय नगर में 20 वर्षों से निशुल्क पक्षी चिकित्सालय चलाया जा रहा है। हर साल जनवरी में पक्षी सहायता अभियान चलाकर हजारों पक्षियों की मदद की जाती है।
अगली खबर