Holi Ke Upay: होली के दिन कर लें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी
Holi a dahan Muhurat and Upay : ग्रह-नक्षत्रों के प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण कई बार कुछ लोगों की लाइफ काफी संघर्षों से भरी होती है। कई कोशिशों के बावजूद उन्हें सुख के दिन नहीं मिलते। यदि आप भी जिंदगी के ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और खुशियों की रंगीन दुनिया में जीने की उम्मीद रखते हैं, तो पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ लें। हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लोक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि होली के दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो आपकी जिंदगी में खुशियोंं के दिन भी आएंगे, तो इस होली पर इन उपायों को जरूर करें ट्राय…
ये भी पढ़ें: Khatushyam ji Mela 2023: शुरू हो गया लक्खी मेला, हर साल पहुंचते हैं 40 लाख से ज्यादा लोग, क्या आप भी जा रहे हैं यहां?
ये भी पढ़ें: Numerology: Mulank 2: स्वभाव से बड़े चंचल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, ये है इनकी सबसे बड़ी कमी, इससे खाते हैं मात
यदि आप धन संबंधी परेशानियों से हैं तंग Holika dahan Muhurat and Upay
1. यदि आप लंबे समय से धन या आर्थिक परेशानियों के कारण मुश्किल भरे सफर तय कर रहे हैं, तो इस होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में बूरा (पीसी हुई शक्कर)भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें। माना जाता है कि होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है। धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।
2. आप यह उपाय भी कर सकते हैं। माना जाता है कि यदि इस उपय को होली के दिन किया जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। आपको करना बस इतना है कि होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रखना है। इस उपाय से पैसों की तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
3. होलिका दहन के पहले पूजन करते समय शुभ सिद्ध मुहूर्त में काली हल्दी को शुद्ध करके, उस पर घी मिश्रित सिंदूर लगाएं और उसे चांदी की प्लेट में रखें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घी का दीपक जलाएं। मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद इसे एक लाल रेशमी कपड़े में चांदी के सिक्कों के साथ बांध दें। फिर तिजोरी में या जो भी घर में पैसे रखने की जगह है वहां उसे रख दें। इस प्रयोग से धन में वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें: holashtak 2023 Date : जल्द शुरू होने जा रहे हैं होलाष्टक, इन दिनों भूलकर भी न करें ये काम
ये भी पढ़ें: Holashtak 2023 Upay: होलाअष्टक पर जरूर ट्राय करें ये महा उपाय, टल जाएगा बड़े से बड़ा संकट, मिलेगा सुख, बढ़ेगी समृद्धि
बेरोजगारी दे रही है तनाव Holika dahan Muhurat and Upay
यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं। काफी मेहनत के बाद भी यदि आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो होलिका दहन के दौरान वहां नारियल, सुपारी और पान भेंट कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपकी यह परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Hans Rajyog 2023: होली के बाद बन रहा है हंस राजयोग, इन राशियों पर होने वाली है पैसों की बारिश
ये भी पढ़ें: Astro Tips: कर्ज मुक्ति का ये उपाय साथ लाएगा सुख-समृद्धि
नकारात्मक शक्तियां होती हैं दूर Holika dahan Muhurat and Upay
होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिला दें। इसके बाद इसे किसी साफ-सुथरे बर्तन में डालकर घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर में वास कर चुकी नकरात्मक शक्तियां घर से बाहर हो जाती है और उनके साथ आपका बुरा समय भी चला जाता है।
ये भी पढ़ें: Budh-Shani Yuti 2023: 30 साल बाद बन रहा है ऐसा दुर्लभ संयोग, बुध की चाल और कुंभ राशि में शनि से युति तय कर रही है इन राशियों का भाग्य
ये भी पढ़ें: Vastu Tips For Home : वास्तु एक्सपर्ट से जानें आखिर कैसा होना चाहिए एक आदर्श घर का वास्तु
भय दूर करने के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
अगर किसी इंसान को टोने-टोटके की समस्या है या टोने टोटके का भय है तो, होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से इस भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति में आत्मबल बढ़ता है। तो अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं और भयभीत रहते हैं, तो इस उपाय को एक बार जरूर आजमाएं।
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan Horoscope: शाहरुख खान की ग्रह दशा में छिपा है फिल्म ‘पठान’ के सुपरहिट होने का राज, इतने साल कोई और पछाड़ नहीं पाएगा
ये भी पढ़ें: काला है पर धारण करते ही इन राशियों के अच्छे दिन लाता है ये रत्न, जानें क्या है यह और इसकी खासियत
शत्रुओं से रक्षा के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
होली वाले दिन हल्दी की एक गांठ को शुद्ध करके उस पर सिंदूर लगाएं और उसे काले रेशमी कपड़े में चार कौड़ी, आठ काली गुंजा के साथ बांधकर एक पोटली बना लें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घर के मुख्य द्वार की चौखट में इस प्रकार लगाएं कि वह बाहर से किसी को नजर न आए। इससे शत्रुओं का नाश होता है और साथ ही शत्रुओं से रक्षा भी होती है।
यह भी पढ़ें : Ramayan (Parampara) ‘राम वापस लौट आएं या न आएं, तुम सफल हो, तुम अमर हो…’
यह भी पढ़ें : आपके हाथ में भी है अंग्रेजी का यह अक्षर तो आप हैं भाग्यशाली, इस उम्र के बाद बनते हैं रंक से राजा
आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
होली के दिन काली हल्दी को सिद्ध करने के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त में शुद्ध करके गुगल की धूप दें। होली पूजन के समय उसे घिस कर उसका तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से मनचाहा व्यक्ति आपकी तरफ जरूर आकर्षित होगा।
यह भी पढ़ें : Shukra-Rahu Yuti 2023: शुक्र करने वाले हैं गोचर, मेष राशि में बनेगी राहु से युति, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, इन्हें रहना होगा सतर्क
यह भी पढ़ें : Shani Uday 2023: शनि हो रहे हैं उदय, इन राशियों के लिए लकी रहेगी होली 2023
बिजनेस में फायदे के लिए Holika dahan Muhurat and Upay
बिजनेस शुरू तो कर दिया लेकिन मुनाफा होने के बजाय आपको नुकसान ही झेलना पड़ रहा है तो आप ये उपाय जरूर आजमाएं। पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौडिय़ा बांधकर 108 बार ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का जाप करें तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे खराब से खराब बिजनेस में भी आपका लाभ मिलना तय है।a