Holi special saw the prices of uplas online came up with the idea started the business of uplas
जुगल कलाल
डूंगरपुर. होली के पर्व पर उपलों का विशेष महत्व होता है. होलिका दहन पर गाय के गोबर के बने उपलों को इस्तेमाल किया जाता है. राजस्थान के डूंगरपुर शहर की महिलाओ ने उपलों का महत्व समझते हुए इसे अवसर के रूप में लिया और उपलों की माला बनाने में जुट गईं. इन उपलों की माला की खासियत है कि इनको अश्वगंधा, इलायची, कपूर सहित प्राकृतिक चीजों का मिश्रण कर बनाया जा रहा है.
डूंगरपुर के मित्र मंडल, संकट मोचक, हर हर महादेव और उन्नति सेवा संस्थान की महिलाओं ने उपलों की डिमांड को देखते हुए उपलों की माला बनाने का काम शुरू किया है. यह महिलाएं उपलों की मालाएं बाजारों में भी बेच रही हैं. बात करें उपलों की तो इन्हें प्राकृतिक चीजों को मिलाकर बनाया जा रहा है. इसमें गोकुल, कपूर, तिल, जौ, चावल, नीम की पलाश, अश्वगंधा, इलायची, शक्कर, सूखा नारियल और गाय के गोबर का इस्तेमाल किया गया है.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
ऑनलाइन बिकते उपलों को देखकर आया आइडिया
मित्र मंडल की अध्यक्ष उमा श्रीमाल बताती हैं कि जब उन्होंने एमेजॉन पर 160 रुपये में 12 नग (पीस) उपले बिकते देखा तो उन्हें ख्याल आया कि इसे सस्ते में तैयार किया जा सकता है और बाजार में बेचा जा सकता है. उपलों की माला का होली पर महत्व होता है. इसकी ज्यादा डिमांड होती है. ऐसे में चार महिला समूहों ने मिलकर उपलों की माला बनाने का निर्णय लिया.
वहीं, मित्र मंडल की कोषाध्यक्ष मीना श्रीमाल ने बताया कि होली के त्योहार में कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में चार महिला समूह की महिलाओं से बात कर एक साथ उपलों की माला बनाने का काम शुरू किया गया. ताकि उपलों की माला ज्यादा बनाई जा सके और उसे बाजार में बड़े स्तर पर बेचा जा सके. फिलहाल 40 महिलाएं मिलकर उपलों की माला बनाने का काम रही हैं.
डूंगरपुर में इन जगहों पर मिलेगी उपलों की माला
उपलों की माला बनाकर यह महिलाएं शहर के तहसील चौराहा पर उन्नति सेवा संस्था के केबिन और गैप सागर की पाल पर दुकान लगाकर बेचेंगी. समूह की महिलाएं दो प्रकार की माला बना रही हैं. छोटी माला 25 रुपये और बड़ी माला 50 रुपये में बेची जाएगी.
वहीं, उन्नति सेवा संस्था की अध्यक्ष नीलम श्रीमाल ने बताया कि उपलों की डिजाइन से लोगों को कोरोना को लेकर भी संदेश दिया जा रहा है. इसके लिए कोरोना डिजाइन के भी उपले तैयार किए गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Holi festival, Holika Dahan, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : February 24, 2023, 14:01 IST