Holi Special Train : रेलवे ने दिया 25 स्पेशल ट्रेनों का बड़ा तोहफा, जानें कौनसी ट्रेन है आपके लिए मुफीद

Last Updated:March 13, 2025, 16:27 IST
Holi Special Train List : होली के त्योहार पर बढ़े यात्रीभार को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान से जुड़ी लंबी दूरी की 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए…और पढ़ें
होली पर सभी ट्रेनें फुल चल रही हैं. ऐसे ही हालात बसों के हैं.
हाइलाइट्स
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 25 स्पेशल ट्रेनें चलाईं.कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए.भीड़ को देखते हुए होली पर स्पेशल ट्रेनें.
जयपुर. होली के त्योहार पर हर कोई अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता है. इसको देखते हुए रेलवे ने होली के त्योहार पर यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे होली के मौके पर 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाए गए हैं. उसके बावजूद ट्रेनें फुल चल रही है. कमोबेश ऐसे ही हाल राजस्थान रोडवेज के हैं. प्राइवेट बसें भी फुल चल रही हैं.
होली का त्योहार होने के कारण रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों के जबर्दस्त भीड़ है. ट्रेन के सामान्य डिब्बों और साधारण श्रेणी की बसो में बैठने तो क्या खड़े रहने तक की जगह नहीं मिल रही है. इन्हीं हालात पर काबू पाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. रेलवे इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन होली के बाद दो सप्ताह तक करेगा ताकि लोग त्योहार मनाकर आसानी से वापस अपने काम पर जा सकें.
आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेनउत्तर-पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि होली पर आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही है. रेलवे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन कर रहा है. आगरा कैंट-असारवा ट्रेन 15 से 31 मार्च तक चलाई जाएगी. असारवा-आगरा कैंट ट्रेन 16 मार्च से 1 अप्रेल तक चलेगी. ये ट्रेनें इस अवधि में कुछ इस अवधि में कुल 8-8 ट्रिप करेंगी.
लंबे रूट पर चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेनेंशशि किरण ने बताया कि होली पर बढ़े यात्रीभार के मद्देनजर मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा(जयपुर)-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जा रही है. मुम्बई सेंट्रल-खातीपुरा स्पेशल ट्रेन 15 से 29 मार्च तक चलेगी. वहीं खातीपुरा-मुंबई सेंट्रेल स्पेशल ट्रेन 13 से 30 मार्च तक चलाई जा रही है. इनके अलावा 15 से 22 मार्च तक बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल भी संचालित होगी. गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 17 से 24 मार्च तक चलेगी.
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए हैं कोचइसके अलावा रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर कोच बढ़ाए गए हैं. इनमें बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर और जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेनों में 1-1 थर्ड एसी कोच बढ़ाया गया है. इस मार्ग पर चलने वाली अन्य बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेनों में 1-1 सैकेंड स्लीपर कोच बढ़ाया गया है. उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर ट्रेनों में 1-1 सैकेंड स्लीपर बढ़ाया गया है. इन ट्रेनों में कोच की यह अस्थायी बढ़ोतरी 14 से 18 मार्च तक रहेगी. बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर ट्रेन में भी अप और डाउन दोनों साइड 1-1 थर्ड एसी और 1-1 सैकेंड क्लास स्लीपर बढ़ाया गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 16:27 IST
homerajasthan
रेलवे ने दिया होली स्पेशल 25 ट्रेनों का बड़ा तोहफा, देखें पूरी सूची