Holi Special Trains: रेलवे का तोहफा, होली पर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Last Updated:March 08, 2025, 11:06 IST
Holi Special Trains: गाडी संख्या 04416, दिल्ली सराय-साबरमती आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.03.25 व 09.03.25 को (03 ट्रिप) दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर 23.20 बजे साबरमती पहुॅचेगी. यह रेलसेवा म…और पढ़ें
होली के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. 09004 दिल्ली-मुम्बई सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक (7 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से बुधवार और शनिवार को 13.05 बजे रवाना होकर गुरुवार और रविवार को 13.30 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी.
वापसी दिशा में 09003 मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से 28 मार्च तक (7 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से मंगलवार और शुक्रवार को 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार और शनिवार को 10.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, साबरमती, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिडवाडा, फालना, मारवाड, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 4 सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 पॉवरकार/गार्ड डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
ट्रेन दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होगी04416 दिल्ली सराय-साबरमती रिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 और 9 मार्च को (3 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली सराय से 08.10 बजे रवाना होकर 23.20 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड और पालनपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 20 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे04382 बरेली-साबरमती रिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 मार्च को (1 ट्रिप) चलेगी। यह ट्रेन बरेली से 08.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.00 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह ट्रेन कासगंज, हाथरस रोड, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा, अजमेर, आबूरोड, पालनपुर और महेसाना स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 18 द्वितीय शयनयान और 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.04827 भगत की कोठी (जोधपुर)-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक (4 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को 11.30 बजे रवाना होकर रविवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेनइसी प्रकार 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 30 मार्च तक (4 ट्रिप) चलेगी. यह ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी. यह ट्रेन लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 पॉवरकार डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 11:06 IST
homerajasthan
रेलवे का तोहफा, होली पर चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल