Rajasthan Live News : जयपुर में शांत हुआ माहौल, पुलिस ने की बड़ी अपील, जानें कब बदलेगा मौसम? पढ़ें ताजा अपडेट

Last Updated:April 27, 2025, 12:22 IST
Rajasthan Live News Update : राजधानी जयपुर के परकोटे में गरमाया माहौल अब शांत हो गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है वे किसी भी तरह का भ्रामक प्रचार या नफरत फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट जारी नहीं करें. प्रदेश…और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान की पल-पल की खबरें.
हाइलाइट्स
जयपुर में माहौल अब सामान्य हो गया है.राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है.श्रीगंगानगर में तस्करी करते सिपाही बर्खास्त.
Sikar Live News Update : सीकर में एक शख्स की मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसने गुस्से में आकर मंदिर में स्थापित हनुमानजी की मूर्ति तोड़ दी. रविवार को सुबह जब लोगों ने मूर्ति टूटी हुई देखी तो उनमें आक्रोश फैल गया. यह घटना सीकर जिला जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी में स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में हुई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. वह मंडी में ही पल्लेदारी का काम करता है. वह रोजाना इसी मंदिर में पूजा करने आता था. आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. पूछताछ में सामने आया कि उसकी मन्नत पूरी नहीं हुई तो उसे गुस्सा आ गया था. इसलिए उसने मूर्ति तोड़ दी.
Rajasthan Live News Update : राजधानी जयपुर के चारदीवारी इलाके में गरमाया हुआ माहौल अब सामान्य हो गया है. शनिवार शाम को समुदाय विशेष के युवाओं के आक्रोश की वजह से पुलिस को वहां हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था. उसके बाद वहां माहौल गरमा गया था. हालात को देखते हुए बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार रामगंज बाजार और रामगंज चौपड़ पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. पुलिस ने रातभर काफी सख्ती के साथ निगरानी की. देर रात फ्लैग मार्च किया गया. चप्पे-चप्पे पर गश्त जारी रखी गई. अब वहां पूरी तरह से शांति हो गई है. फिर भी पुलिस वहां कड़ी निगरानी बनाए हुए है.
Rajasthan Weather Updates : राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को विकसित हुए विक्षोभ का आज असर कम होगा. कल धूल अंधड़ और बादलों के आवागमन से तापमान में कमी दर्ज की गई थी. अब अगले तीन दिन अब प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री ज्यादा रहेगा. रविवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 6 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है. एक मई से फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ विकसित होगा.
Sriganganagar Live News Update : श्रीगंगानगर में डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए पकड़े गए राजस्थान पुलिस के सिपाही मनोज कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है. इस सिपाही को 3 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था. मनोज कुमार और उसका साथी वाहन पर राजस्थान सरकार की प्लेट लगा कर तस्करी करते पाए गए थे. इन दोनों को बीते दिनों समेजा कोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद पुलिस महकमे ने उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 10:40 IST
homerajasthan
राजस्थान : जयपुर में शांत हुआ माहौल, मन्नत पूरी नहीं हुई तो तोड़ दी मूर्ति