Home Hair Spa | Beauty Tips | Hair Care Routine | Natural Hair Treatment | DIY Hair Spa | Shiny Hair | Smooth Hair | Hair Spa at Home

Last Updated:October 31, 2025, 11:11 IST
Beauty Tips: अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं! आप घर पर ही आसानी से पार्लर जैसा शानदार हेयर स्पा कर सकती हैं. सिर्फ कुछ घरेलू चीजों जैसे नारियल तेल, एलोवेरा जेल और गर्म पानी की मदद से बालों को बना सकते हैं मुलायम, चमकदार और मजबूत. यह तरीका सस्ता, नेचुरल और बेहद असरदार है.
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाना मुश्किल हो गया है. वहीं, महंगे पैकेजेज की वजह से भी कई लोग सैलून जाने से कतराते हैं. अगर आप भी अपने बालों को घर पर ही स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो यह जानकारी आपके काम आएगी.

घर पर हेयर स्पा करना न सिर्फ आपका समय और पैसा बचाता है, बल्कि यह बालों को केमिकल्स से बचाने का एक सुरक्षित तरीका भी है. आइए जानते हैं कैसे बनाएं और इस्तेमाल करें घरेलू हेयर स्पा मास्क.

हेयर स्पा के लिए जरूरी सामग्री: आपको बस नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, अंडा, शहद और दही चाहिए.

हेयर मास्क बनाने की विधि: एक बाउल में 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें. इसमें एक अंडे की सफेदी, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही मिलाएं. सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

लगाने का तरीका: सबसे पहले बालों को हल्के शैम्पू से धोकर थोड़ा गीला कर लें, अब तैयार मास्क को स्कैल्प से शुरू करते हुए बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. मास्क लगाने के बाद बालों को टॉवल या शॉवर कैप से 30-45 मिनट के लिए ढक दें फिर सादे पानी या हल्के शैम्पू से बाल धो लें.

ध्यान रखें ये बातें: हेयर स्पा हर 15 दिन में एक बार ही करें. किसी भी सामग्री से एलर्जी होने पर पहले पैच टेस्ट जरूर करें मास्क लगाने के बाद बालों को गर्म पानी से न धोएं प्राकृतिक तेलों और सामग्रियों का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है और वे हेल्दी रहते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 31, 2025, 11:11 IST
homelifestyle
पार्लर जाने की झंझट खत्म! घर पर ही करें ऐसा हेयर स्पा कि बाल बनें चमकदार



