Rajasthan

Home is getting prime location of Rajasthan, price starts from 7 lakhs, hurry up – don’t miss any chance? – राजस्थान के प्राइम लोकेशन मिल रहा घर, कीमत 7 लाख से शुरू, जल्दी करें

जयपुर. कहीं भी बैठे अब आप अपने घर का सपना साकार कर सकते हैं. घर (Home) का सपना और वो भी सस्ते दामों पर पूरा करने का मौका राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) दे रही है. सरकार की यह योजनाएं राजधानी जयपुर (Jaipur) में आ रही हैं. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा सोमवार से 4 आवासीय योजनाओं (मुख्यमंत्री जन आवास योजना, सेक्टर-8, प्रताप नगर, जयपुर, सेक्टर-26, प्रताप नगर, जयपुर, अरावली विहार, भिवाड़ी और स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब, प्रताप नगर, जयपुर) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है.

इन योजनाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन ई-मित्र पर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इन चारों योजनाओं में कुल 2668 बहुमंजिला आवास बनेंगे. मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग और अल्प आय वर्ग के लिए आवास बनाए जाएंगे. स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब), प्रताप नगर, जयपुर में आवासों का निर्माण स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर किया जाएगा.

इन कीमतों पर मिलेंगे फ्लैट
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत तीन प्रोजेक्टों में 2398 आवास बनेंगे. आयुक्त ने बताया कि जयपुर में स्थित मंडल की प्रतिष्ठित आवासीय योजना प्रताप नगर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत सेक्टर-8 व सेक्टर-26 में दो प्रोजेक्टों में आवास निर्मित किए जांएगे. इनमें सेक्टर-26 में निर्मित होने वाली योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 726 आवास बनाए जाएंगे. इनमें एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 378.42 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 7 लाख 65 हजार रूपये रखी गई है. इसी तरह इसी योजना में अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 620 फ्लैट निर्मित किए जाएंगे. इस फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 548.12 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 11 लाख 10 हजार रूपये रखी गई है.

इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत ही सेक्टर-8, प्रताप नगर में एक अन्य आवासीय योजना विकसित की जाएगी, जिसमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 130 आवास बनाए जाएंगे. एक फ्लैट का सुपर बिल्टअप एरिया 352 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 7 लाख 11 हजार रुपये होगी. इसी तरह अल्प आय वर्ग के लोगों के लिए 114 फ्लैट बनाए जाएंगे. इसका सुपर बिल्टअप एरिया 550 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत 11 लाख 11 हजार रुपये होगी.

भिवाडी में भी आ रही योजना
इसी तरह मुख्यमंत्री जन आवास योजना, अरावली विहार, भिवाडी में 808 फ्लैट बनाए जाएंगे. इनमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिये 536 और अल्प आय वर्ग के लिये 272 फ्लैट बनाए जाएंगे.
स्टूडियो अपार्टमेंट (कोचिंग हब) में बनेंगे 270 आवास, मात्र 8 लाख 97 हजार रुपये में मिलेगा. आवास
आयुक्त ने बताया कि मंडल द्वारा जयपुर के प्रताप नगर में 60 से 70 हजार विद्यार्थियों की क्षमता वाला प्रदेश का पहला कोचिंग हब बनाया जा रहा है. इस कोचिंग हब का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसके प्रथम चरण का कार्य सितम्बर, 2022 तक पूरा हो जाएगा.

एक कोचिंग हब के पास ही मंडल द्वारा स्ववित्त पोषित योजना के आधार पर 270 बहुमंजिले स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. इस अपार्टमेंट का सुपर बिल्टअप एरिया 415 वर्गफीट होगा. इसकी कीमत 8 लाख 97 हजार रूपये रखी गई है. यह योजना प्रताप नगर योजना की मुख्य सडक हल्दी घाटी मार्ग पर सेक्टर-8 में प्रस्तावित है. यह योजना सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से 2 किलोमीटर, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 2.5 किलोमीटर, जगतपुरा रेल्वे स्टेशन से 3.0 किलोमीटर, जवाहर सर्किल से 5 किलोमीटर और टोंक रोड से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर है.

ऐसे करें आवेदन
इन योजनाओं में आवेदन राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाइट https://urban.rajasthan.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से जमा करवाया जा सकता है. आवदेक के पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए. आवेदन के लिए पंजीकरण की पूर्ण निर्धारित राशि एक बार में ही ऑनलाइन आवेदन करते समय फॉर्म के साथ जमा होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj