National
Home minister Amit Shah inaugurated CISF Aviation Security Control | अमित शाह ने विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र का किया उद्घाटन, बोले- सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अलग पहचान स्थापित की CISF

नई दिल्लीPublished: Jul 24, 2023 03:35:26 pm
केद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि CISF ने सक्रिय ऑपरेशनल ऑरिएनटेशन से विमानन सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अलग पहचान स्थापित की है।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) परिसर के एविएशन सिक्योरिटी कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया।
अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महिपालपुर के केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) परिसर के विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (ASCC) का उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि विमानन क्षेत्र सर्वाधिक गतिशील, सार्वजनिक रूप से सबकी नजर में रहने वाला और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र है। विमानन क्षेत्र की जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद से ही CISF ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की है।