गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा! सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यहां चेक कर लें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

जोधपुर. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जोधपुर के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह 9 जनवरी को रात्रि 10.25 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और 10.40 बजे बीएसएफ कैंप स्थित ऑफिसर्स मेस में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 10 जनवरी को प्रातः 11.25 बजे वे बीएसएफ कैंप से रवाना होकर 11.30 बजे पोलिटेक्निक कॉलेज मैदान पहुंचेंगे, जहां दोपहर 1.00 बजे तक आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 1.15 बजे वे पुनः बीएसएफ कैंप लौटेंगे, जहां 2.00 बजे तक उनका कार्यक्रम आरक्षित रहेगा. इसके पश्चात 2.15 बजे जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर 2.20 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. गृहमंत्री का जोधपुर कार्यक्रम जारी होने पर प्रमुख सड़कों, वीवीआईपी रूट और संभावित कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की विशेष तैनाती
केन्द्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सड़क किनारे लोहे के बैरिकेड लगाए जा रहे हैं, वहीं ट्रैफिक और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की विशेष तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली से आई केंद्रीय एजेंसियों की टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में सुरक्षा इंतजामों का जायजा ले रही है. एयरपोर्ट, डिफेंस एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, माहेश्वरी भवन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर गहन जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों की टीमें सुरक्षा इंतजामों का लगातार जायजा ले रही है.
हाई अलर्ट पर है प्रशासनिक अमला
गृहमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम, चिकित्सा विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी पूरी तरह मुस्तैद हैं. कार्यक्रम स्थलों के आस-पास साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है. एंबुलेंस, दमकल और मेडिकल टीमों को स्टैंडबाय रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. वहीं वरिष्ठ अधिकारी लगातार फील्ड में रहकर तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं.



