घरेलू ऑर्गेनिक लिक्विड खाद: Goobar Neem Turmeric Organic Liquid Fertilizer for Fast Plant Growth

Last Updated:December 11, 2025, 08:19 IST
Organic Liquid Fertilizer For Plant Growth: गोबर, नीम, हल्दी और गुड़ से तैयार घरेलू ऑर्गेनिक लिक्विड खाद तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है. यह किफायती, सुरक्षित और पौधों की तेजी से बढ़त देने वाला प्राकृतिक विकल्प है जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसका सही अनुपात में इस्तेमाल मिट्टी की सेहत और पौधों की उपज दोनों को बढ़ाता है.
अगर आप अपने घर के गार्डन या खेत में लगे पौधों को ज़्यादा हरा-भरा और फल-फूलों से लदा देखना चाहते हैं, तो यह घरेलू नुस्खा आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. किसानों और गार्डनिंग से जुड़े लोगों के बीच इन दिनों एक ख़ास तरह का ऑर्गेनिक लिक्विड फ़र्टिलाइज़र तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. ख़ास बात यह है कि इसे बनाने में न तो ज़्यादा खर्च आता है और न ही किसी केमिकल की ज़रूरत पड़ती. यह पूरी तरह से प्राकृतिक और सस्ता उपाय है.

सिर्फ 10 लीटर पानी में बेहद आसानी से उपलब्ध होने वाली चार चीज़ें, जिनमें 1 किलो गोबर खाद, 50 ग्राम नीम की पत्तियाँ, 1 चम्मच हल्दी और 50 ग्राम गुड़ शामिल हैं, मिलाकर यह असरदार तरल खाद तैयार की जाती है. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाने के बाद, इसे दो दिन तक अच्छी तरह ढककर रखा जाता है, ताकि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व सक्रिय होकर पौधों के लिए पोषक तत्वों में बदल सकें. दो दिन बाद तैयार हुआ यह पोषक तत्वों से भरपूर लिक्विड सीधे पौधों में डालने के लिए तैयार हो जाता है.

बागवानी विशेषज्ञ बताते हैं कि गोबर खाद में मौजूद माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पौधों की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं. वहीं, नीम की पत्तियाँ एंटी-बैक्टीरियल होती हैं और मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीड़ों और फफूंद को खत्म करने में मदद करती हैं. हल्दी प्राकृतिक एंटीसेप्टिक की तरह काम करती है और पौधे को रोगों से लड़ने की क्षमता देती है. गुड़ इस घोल में मौजूद सभी तत्वों को फ़र्मेंटेशन के ज़रिए एक्टिव करता है, जिससे पौधों को तेज़ी से पोषण मिलता है.
Add as Preferred Source on Google

इस जैविक घोल का इस्तेमाल करने से पौधों में नई कोंपलें और हरे पत्ते तेज़ी से निकलते हैं. फलदार पौधों पर इसका असर और भी ज़्यादा दिखाई देता है. किसानों ने बताया कि इस लिक्विड फ़र्टिलाइज़र को इस्तेमाल करने के कुछ ही समय में पौधों पर फूलों की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे फल की पैदावार भी बेहतर होती है. यह घोल मिट्टी की नमी को भी लंबे समय तक बनाए रखता है, जिससे गर्मी के मौसम में पौधे सूखने से बच जाते हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि यह घोल पूरी तरह ऑर्गेनिक है और मिट्टी की गुणवत्ता को नुकसान नहीं पहुँचाता. रासायनिक खाद जहाँ कई बार मिट्टी को कठोर बना देती है, वहीं यह घरेलू मिश्रण मिट्टी को मुलायम और उपजाऊ बनाए रखता है. विशेषज्ञ इसे महीने में एक बार पौधों में डालने की सलाह देते हैं.

पौधों के लिए यह आसान, सस्ता और असरदार तरीका लोगों के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है. गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग इसे घर पर ही तैयार कर पौधों में इस्तेमाल करके इसके शानदार परिणाम देख रहे हैं. अगर आप भी पौधों को घना, मज़बूत और फल-फूलों से भरा देखना चाहते हैं, तो यह घरेलू लिक्विड खाद एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 11, 2025, 08:16 IST
homelifestyle
घरेलू नुस्खों से तैयार ऑर्गेनिक लिक्विड खाद किसानों और गार्डनर्स की पहली पसंद



