Rajasthan
Udaipur Violence : उदयपुर में अचानक बिगड़ा माहौल, शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़

उदयपुर. स्कूली बच्चों में चाकूबाजी के मामले के बाद शुक्रवार को अचानक शहर का माहौल बिगड़ गया. शहर में कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ हुई. कारों में आग लगा दी गई. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के मुताबिक, आज सुबह एक घटना घटी, जहां दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे और एक बच्चे पर चाकू से वार किया गया. वह घायल हो गया. फिलहाल बच्चे की हालत स्थित है और वह आईसीयू में भर्ती है. कलेक्टर ने सभी से किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 17:28 IST