Home Remedy: बहते खून को तुरंत रोकती है ये घास! किसानों की सच्ची साथी, ऐसे करते हैं इस्तेमाल
सहारनपुर: दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लेबरों को घायल होने की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है. खेतों में काम करने वाले किसानों के हाथ-पांव अक्सर धारदार हथियारों से कट जाते हैं, जिससे तेजी से खून बहने लगता है. ऐसे में खून रोकने के लिए किसान आज भी पुराने देसी नुस्खों का सहारा लेते हैं. हम बात कर रहे हैं दादा-दादी और नाना-नानी के आजमाए हुए पारंपरिक नुस्खों की, जो आधुनिक पीढ़ी भूलती जा रही है लेकिन गांव देहात के किसान इन नुस्खों का आज भी उपयोग कर अपने घावों को ठीक करते हैं.
इस घास का करें इस्तेमालअगर किसी का हाथ-पांव धारदार हथियार से कट जाए और खून तेजी से बहने लगे, तो खून रोकने के लिए बकुंबर (जिसे काली घास भी कहते हैं) का इस्तेमाल किया जाता है. यह घास सड़कों के किनारे आसानी से मिल जाती है. सबसे पहले इसके पत्तों को तोड़कर अच्छी तरह पीसकर घाव पर उसका रस डाल दें. इससे तुरंत खून बहना बंद हो जाएगा. साथ ही, पत्तों को घाव पर रगड़कर पट्टी बांधने से घाव जल्दी भरने लगता है.
खून रोकने और घाव भरने में कारगर बकुंबरकिसान रविंद्र कुमार और राजेंद्र सिंह यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बकुंबर को अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे “काली घास” भी कहते हैं. अगर किसी व्यक्ति का हाथ-पांव कट जाए और खून बहने लगे, तो इस घास के पत्तों को रगड़कर उसका रस घाव पर डालने से खून बहना तुरंत बंद हो जाता है.
इस काम में भी होती है प्रयोगयह काली घास न केवल खून रोकने में मददगार है, बल्कि फोड़े-फुंसी जैसी समस्याओं में भी इसका उपयोग होता है. किसानों का कहना है कि खेत में काम करते समय ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं, जिनमें वे घायल हो जाते हैं, ऐसे में वे इस घास का इस्तेमाल कर घाव ठीक कर लेते हैं.
अगर किसी व्यक्ति का घाव भर नहीं रहा हो, तो बकुंबर के पत्तों को मसलकर घाव पर रखने के बाद पट्टी बांधने से घाव सूखने लगता है और जल्दी भर जाता है. किसानों के अनुभव से यह साबित होती है कि बकुंबर खून रोकने और घाव भरने का एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है.
Tags: Local18, uttar pradesh, Saharanpur news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 13:50 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.