ऑस्कर 2026 शॉर्टलिस्ट में होमबाउंड, करण जौहर की बड़ी उपलब्धि

Last Updated:December 17, 2025, 09:10 IST
Karan Johar Post: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर ‘होमबाउंड’ भी अब ऑस्कर 2026 की रेस में शामिल हो चुकी है. टॉप 15 फिल्मों में उनकी ये फिल्म भी शामिल है.इसके बाद से ही करण जौहर की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि उनके लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है.
करण जौहर की खुशी का नहीं ठिकाना (file photo)
नई दिल्ली. करण जौहर इन बेहद खुश है. उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जगह मिल गई है. 16 दिसंबर को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ये घोषणा की है, दुनिया भर की 15 फिल्मों को इसमें जगह दी गई है. जिनमें से एक करण जौहर की है.
नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’में विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर नजर आए हैं.ये फिल्म पहले भी कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ पा चुकी है. अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आना करण जौहर के लिए बड़ी उपलब्धी है. ऐसे में करण जौहर का कहना है कि उनके लिए ये किसी सपने से कम नहीं.
करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की खुशी
करण जौहर ने हाल ही में ऑस्कर की ऑफिशियल शॉर्टलिस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने एक खास नोट भी लिखा है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘मैं तो समझ ही नहीं पा रहा हूं कि अपनी खुशी को कैसे बयां करूं. #HOMEBOUND का सफर मेरे और मेरी टीम के लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं. धर्मा प्रोडक्शंस के लिए ये बहुत खुशी और गर्व की बात है कि हमारी फिल्म यहां तक पहुंची है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने नीरज घायवान का भी शुक्रिया अदा किया है. जिन्होंने हमारे कई सपने सच कर दिए.’
View this post on Instagram



