घर का छोले गरम मसाला रेसिपी | Homemade Chole Masala Recipe for Restaurant-Style Flavor

Last Updated:November 23, 2025, 10:39 IST
Homemade Chole Masala: घर का छोले गरम मसाला स्वाद, सुगंध और रंग तीनों में बाजार के मसालों से बेहतर होता है. ताज़ा भुने साबुत मसाले छोले को रेस्टोरेंट जैसा फ्लेवर देते हैं. बिना मिलावट वाला यह मसाला पाचन में भी सहायक होता है. इसकी लोकप्रियता सोशल मीडिया और किचन दोनों में लगातार बढ़ रही है.

हम सभी को खाने में तरह-तरह के व्यंजन पसंद आते हैं. जहाँ ज़्यादातर सब्ज़ियों में सामान्य गरम मसाले का इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ विशेष रेसिपीज़ अपने साथ ख़ास मसालों की माँग करती हैं. ऐसा ही एक मसाला है छोले का गरम मसाला. आज हम आपके लिए इसे घर पर ही तैयार करने की आसान विधि ला रहे हैं, जो आपके छोले के स्वाद को एक नया और शानदार मोड़ देगी. घर का बना ताज़ा मसाला आपके छोले की महक और स्वाद को कई गुना बढ़ा देगा.

घर पर छोले का गरम मसाला तैयार करने के लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगी: धनिया बीज 2 बड़े चम्मच, जीरा 1 बड़ा चम्मच, सौंफ 1 छोटा चम्मच, काली मिर्च 1 छोटा चम्मच, लौंग 4-5, बड़ी इलायची 1, छोटी इलायची 3-4, दालचीनी का 1 इंच का टुकड़ा, तेजपत्ता 1, और सूखी लाल मिर्च 2-3. इन खड़े मसालों के अलावा, कुछ पिसे हुए मसाले भी चाहिए, जिनमें कसूरी मेथी 1 छोटा चम्मच, अमचूर पाउडर 1 बड़ा चम्मच, और हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच शामिल हैं.

छोले का गरम मसाला बनाने के लिए, सबसे पहले एक कड़ाही को धीमी आँच पर गरम करें. फिर इसमें धनिया बीज, जीरा, सौंफ, काली मिर्च, लौंग, बड़ी इलायची, छोटी इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता और सूखी लाल मिर्च डालकर हल्का सा भूनें. मसालों को लगातार चलाते रहना ज़रूरी है ताकि वे जलें नहीं और समान रूप से भुनें. जब मसालों से अच्छी खुशबू आने लगे तो तुरंत आँच बंद कर दें. इस तरह भुने हुए मसाले, पिसाई के बाद, छोले में बेहतरीन सुगंध और स्वाद जोड़ते हैं.
Add as Preferred Source on Google

कढ़ाही में भुनने के बाद, भुने हुए मसालों को पूरी तरह से ठंडा होने दें. उन्हें गरम पीसने से मसाले चिपचिपे हो सकते हैं और उनकी खुशबू भी कम हो सकती है. जब मसाले पूरी तरह ठंडे हो जाएँ, तो इन्हें मिक्सी या ग्राइंडर में डालकर बारीक पाउडर तैयार कर लें. ध्यान रहे कि मसाला एकदम महीन पिसा हुआ होना चाहिए, ताकि वह छोले की ग्रेवी में आसानी से मिल जाए.

तैयार किए गए इस बारीक पिसे हुए पाउडर में अमचूर पाउडर, हल्दी पाउडर और कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिला लें. कसूरी मेथी को अगर हल्का सा भूनकर हाथ से मसलकर मिलाया जाए तो उसकी खुशबू और बढ़ जाती है. सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद, आपका घर पर बना ताज़ा और खुशबूदार छोले का गरम मसाला उपयोग के लिए तैयार है.

तैयार किए गए इस खुशबूदार मसाले को एक एयरटाइट (हवाबंद) कंटेनर में भरकर रख दें. इसे किसी ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करना सबसे अच्छा होता है, जिससे नमी से बचाव हो सके. इस तरह संग्रहीत किया गया यह मसाला 2 से 3 महीने तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसकी खुशबू और ताज़गी बरकरार रहती है, जिससे हर बार आपके छोले में बेहतरीन स्वाद आता है.

छोले बनाते समय, अपनी रेसिपी के अनुसार लगभग 2 बड़े चम्मच यह ताज़ा पिसा हुआ मसाला डालें. इसकी बेहतरीन खुशबू और शानदार स्वाद आपके घर के छोले को रेस्टोरेंट जैसा लज़ीज़ बना देंगे. मसालों का सही मिश्रण और ताज़गी सुनिश्चित करती है कि आपके छोले में एक विशिष्ट और गहरा स्वाद आए, जिससे यह व्यंजन बेहद स्वादिष्ट और सुगंधित बन जाए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 23, 2025, 10:39 IST
homelifestyle
शेफ भी बताते नहीं… छोले में डालें ये एक मसाला और देखें कमाल!



