Trailer release of film Band Baj Gaya Dulha Phaans Gaya watch video | हिंदुस्तानी प्रथाओं पर आधारित फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का ट्रेलर रिलीज, यहां देखे वीडियो

मुंबईPublished: Nov 11, 2023 02:54:50 pm
Bhojpuri News: अथर्व नाहर की ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह राकी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।
‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ फेम फिल्म अभिनेता अथर्व नाहर करियर की दूसरी फिल्म लेकर आ रहे हैं
Bhojpuri News: ससुरा बड़ा पैसा वाला 2 फेम फिल्म अभिनेता अथर्व नाहर (Atharv Nahar) की दूसरी फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फंस गया’ का ट्रेलर आउट हो गया है। यह फिल्म हमारे देश की रीति रिवाज और प्रथाओं पर आधारित है, जिसमें एक प्रथा यह थी कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई एक लंबे अरसे बाद होती थी। 21वीं सदी में आज भी कहीं कहीं इन प्रथाओं का पालन किया जाता है, जिसकी कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी। फिल्म ‘बैंड बज गया दूल्हा फँस गया’ निर्माता राकेश कुमार सिंह, सह निर्माता डॉक्टर राजेन्द्र सिंह और सुदामा देवी और निर्देशक प्रवीण कुमार गुड्डरी हैं। फिल्म में आकांक्षा दूबे अथर्व नाहर के अपोजिट मेन लीड में हैं।