Rajasthan
झुंझुनू के इस उम्मीदवार ने निर्दलीय भरा नामांकन, खुद ही बताई इसकी वजह

Ground Report: आजादी से लेकर अभी तक झुंझुनू जिला मुख्यालय होने के पश्चात भी कोई भी ओवर ब्रिज यहां पर नहीं बन पाया. झुंझुनू से हार्ट व दुर्घटना के पेशेंट को जब झुंझुनू से जयपुर रैफर किया जाता है, तो ट्रेन आने की वजह से बंद होने वाले फाटक पर फंसे उनकी जान चली जाती है. इसके अलावा झुंझुनू से बगड़ तक की रोड़ आज मौत का कुआं बनी हुई है.