Entertainment
Honey singh divorce wife shalini talwar separated after 12 years reas | Honey Singh Divorce: कौन हैं टीना थडानी जिसकी वजह से हनी सिंह ने तोड़ी 12 साल की शादी!
मुंबईPublished: Nov 08, 2023 11:41:44 am
Honey Singh Divorce: हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी का 12 साल बाद ऑफिशियली तलाक हो गया है। हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज हुआ था।
Honey Singh Divorce: रैपर हनी सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दिल्ली कोर्ट की तरफ से करीब 12 साल की शादी के बाद यो यो हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार का ऑफिशियली तलाक हो गया है। घरेलू हिंसा के तहत शालिनी ने रैपर पर मारपीट, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए थे। इसी के साथ लगभग ढाई साल तक चली मुकदमेबाजी भी खतम हो गयी है। ऐसे में अब तलाक के बाद हनी सिंह को भारी रकम चुकानी होगी। एक्स वाइफ को बतौर एलिमनी करोड़ों रुपये देने वाले हैं।