झारखंड के हनी सिंह अपनी टीम के साथ कल गुमला में मचाएंगे धूम, नोट करें लोकेशन

गुमला. नव वर्ष का आगमन होने वाला है, ऐसे में लोग मौज मस्ती, घूमने फिरने, पिकनिक मनाने के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. ऐसे में बता दें क्रिसमस व नववर्ष के रोमांच को दोगुना करने के लिए झारखंड के हनी सिंह माने जाने वाले ट्रेंडिंग स्टार नितेश कच्छप व उनकी पूरी टीम कल गुमला में समा बांधेंगी. बताते चलें कि नितेश कच्छप एक प्रसिद्ध नागपुरी गायक हैं और हमारा झारखंड राज्य आदिवासी बहुल इलाका है यहां की संस्कृति में बोलना व चलना भी नृत्य है. ऐसे में वे हमारे झारखंड में बहुत लोकप्रिय हैं. यूं बोले तो यहां के युवा दिलों के धड़कन हैं.
उनके गाने सुनते ही लोग खींचे चले जाते है और अपने आप थिरकने लगते हैं. उन्होंने अपने गानों से पूरे झारखंड वासियों का दिल जीत लिया है और अक्सर वे विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति से लोगों को नाचते व रिझाते रहते हैं. उनके प्रोग्राम में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ता है. इतना ही नहीं उनकी डिमांड अब केवल झारखंड राज्य में ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रमुख राज्यों में भी खूब है. वे दिल्ली, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के लोगों को भी अपने गानों से रिझा चुके हैं. ऐसे में बता दें झारखंड, रांची के ये स्टार कलाकार कल गुमला में क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर पर्यटक भवन में अपना जलवा बिखेरेंगे.
कई सारे पॉपुलर एक्टर दिखेंगे एक साथनितेश कच्छप के कुछ प्रसिद्ध गाने ‘तोके थार में घुमाबु रानी गाना हिट होवे दे, कोन कलर की साड़ी पहनी हो ,ए रानी मेरा गाना हिट होने दो’ आदि ये गाने हमारे राज्य के किसी भी कोने में गांव हो या शहर शादी विवाह, पार्टी, बर्थ डे या पर्व त्योहार जरूर सुनने को मिलता है.
आयोजक जितेंद्र नायक उर्फ जीत बाबा ने लोकल 18 को बताया कि वह झारखंड ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में स्टेज प्रोग्राम का आयोजन कराते रहते हैं और गुमला में पहली बार क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर झारखंड के हनी सिंह के नाम से विख्यात नितेश कच्छप जो एक ट्रेडिंग स्टार है. उनका प्रोग्राम होने वाला है. जो साल का एक बिगेस्ट नागपुरी प्रोग्राम होगा. गुमला में हमारा ऐसा पहला प्रोग्राम है जिसमें उनके अलावा झारखंड के बहुत सारे पॉपुलर एक्टर एक साथ आ रहे हैं.
ये हस्तियां होंगी शामिलयह कार्यक्रम 21 दिसंबर 2025 दिन रविवार यानी कि कल गुमला शहर के जशपुर रोड बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के समीप स्थित पर्यटक भवन में होगा. जिसमें झारखंड के हनी सिंह माने जाने वाले नितेश कच्छप के अलावा झारखंड के फेमस गायक विवेक नायक, झारखंड के उभरते सितारे सिंगर मैक्स एंड ग्रुप, सूरज कुमार, सिंगर रैपर अक्षल लाइफ, रैक्स मॉरिस इंदवार, संतोष कुमार साहू, कुंदन कच्छप, चांदनी तोमसय आदि मुख्य रूप से शामिल रहेंगे.
वहीं यह कार्यक्रम कल दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात के 8:00 तक चलेगा. वहीं कार्यक्रम के मैनेजमेंट के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपए रखा गया. इसके लिए टिकट की बिक्री कल सुबह से कार्यक्रम स्थान पर्यटक स्थल से किया जाएगा. कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 7783808217,8210549818,6201538002 पर सम्पर्क कर सकते हैं.



