Rajasthan
हनीमून या हवालात? नवविवाहित जोड़े की अफीम तस्करी में पकड़ी गई रोमांटिक कहानी!

लव मैरिज, लग्जरी कार और अफीम, चूरू की रोमांचक पुलिस कहानी
राजस्थान के चूरू में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ दो माह पहले लव मैरिज करने वाले नवविवाहित जोड़े बादल सिंह और तरसेम कोर को हनीमून के दौरान ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी कर लग्जरी कार से 984 ग्राम अफीम बरामद की. जोड़ा एमपी से अफीम लाकर पंजाब ले जा रहा था. पुलिस के मुताबिक, उनकी शादी अभी हाल ही में हुई थी और हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी. NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार जब्त की गई. यह मामला लव रोमांस और ड्रग्स तस्करी का चौंकाने वाला मिश्रण है.
homevideos
लव मैरिज, लग्जरी कार और अफीम, चूरू की रोमांचक पुलिस कहानी




