हनीट्रैप का जाल! पहले दोस्ती फिर वकील से 40 लाख की फिरौती, स्पा में काम करने वाली युवती सहित 2 चढ़े पुलिस के हत्थे

Last Updated:January 04, 2026, 06:28 IST
Barmer News: बाड़मेर में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल मूल की युवती प्रियंका और उसके साथी कमल सिंह ने वकील प्रेम कुमार से अश्लील वीडियो का डर दिखाकर 40 लाख रुपये की फिरौती मांग की. पुलिस ने 50 हजार रुपये लेते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूरे हनीट्रैप का पर्दाफाश किया. युवती पहले बालोतरा में स्पा में काम करती थी और बाद में रॉय कॉलोनी में कमरा लेकर वकील के साथ दोस्ती का जाल बिछाया.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. सरहदी बाड़मेर में हनीट्रैप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पश्चिम बंगाल मूल की एक युवती ने अश्लील वीडियो का डर दिखाकर एक वकील से 40 लाख रुपये की फिरौती मांग ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे हनीट्रैप का पर्दाफाश किया है. बताया जा रहा है कि युवती प्रियंका बालोतरा में स्पा का काम करती है.
सरहदी बाड़मेर में हनीट्रैप की यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. पश्चिम बंगाल मूल की प्रियंका बालोतरा में स्पा में काम करती थी. इसके बाद उसने बाड़मेर शहर के रॉय कॉलोनी में एक कमरा लेकर वकील से दोस्ती का जाल बिछाया. बातचीत बढ़ी, मुलाकातें हुईं और इसी दौरान युवती ने वकील के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए.
अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वकील प्रेम कुमार से सीधे 40 लाख रुपये की डिमांड कर दी. रकम इतनी बड़ी थी कि वकील के होश उड़ गए और आखिरकार उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. बताया जा रहा है कि प्रियंका ने यह रकम अपने साथी कमल सिंह को देने के लिए कहा था.
50 हजार रुपये लेते पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
इसके बाद वकील ने 50 हजार रुपये कमल सिंह और प्रियंका को दिए तो बाड़मेर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही नकदी भी पुलिस ने जब्त कर ली है. शहर कोतवाल मनोज कुमार परिहार के मुताबिक वकील प्रेम कुमार की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है.
जिम में दोनों की हुई थी मुलाकात
परिहार के मुताबिक पश्चिम बंगाल मूल की युवती प्रियंका और बाड़मेर निवासी कमल सिंह ने मिलकर पीड़ित को अश्लील वीडियो के नाम पर डराया और 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. युवती प्रियंका पहले बालोतरा में स्पा का काम करती थी. इसके बाद बाड़मेर शहर के रॉय कॉलोनी में रहने लगी. पीड़ित और आरोपी की मुलाकात इसी कॉलोनी में बने जिम में हुई थी. दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और रूम में बुलाकर स्पाई कैमरे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया था.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 04, 2026, 06:28 IST
homerajasthan
बाड़मेर में हनीट्रैप का खुलासा, 40 लाख की फिरौती मांगने वाली युवती गिरफ्तार



