समर स्पेशल ट्रेनों के बावजूद कन्फर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, वजह है बैंड बाजा बारात और…

Know reason for not getting confirmed ticket. भारतीय रेलवे गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों के लिए अब तक 9000 से अधिक ट्रेनों के ट्रिप चलाए जा चुके हैं. इसके बावजूद तमाम यात्रियों की शिकायत है कि उनको कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. रेलवे ने इसकी वजह बतायी, जो आपके लिए भी जानना जरूरी है.
भारतीय रेलवे ने इस वर्ष केवल गर्मियों में रिकॉर्ड संख्या में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है. रेलवे मंत्रालय के डायरेक्ट इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी शिवाजी मारुति सुतार बताते हैं कि अब तक ग्रीष्म ऋतु के दौरान 9111 अतिरिक्त ट्रेनों की ट्रिप हो चुकी हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक हैं. ट्रेनों में भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि केवल अप्रैल माह में (21 अप्रैल तक) 41 करोड़ से अधिक यात्रियों ने ट्रेनों में सफर किया है. पिछले एक सप्ताह में 13 करोड़ से अधिक यात्री ट्रेन से सफर कर चुके हैं. इस तरह औसतन 2 करोड़ यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं. इसके साथ रेलवे मांग के अनुसार ट्रेनों के फेरे या कोच बढ़ा रहा है.
रेलवे द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने के बाद भी यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इसकी एक प्रमुख वजह इस वर्ष अप्रैल के अलावा मई और जून में शादियों के मुहूर्त नहीं हैं. इस वजह से शहरों में रहने वाले प्रवासी लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए अप्रैल में ही यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है.
वहीं, लोग मनपसंद ट्रेन में और अपनी सुविधानुसार दिन को ही सफर करना चाह रहे हैं. नौकरी पेशा लोग वीकेंड में सफर करना चाहते हैं, जिससे उनकी छुट्टियां ज्यादा न हों. इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक जाने वाली ट्रेनों में ही सफर करना चाह रहे हैं, रेलवे द्वारा चलाई जा रही समर स्पेशल ट्रेनों से आसपास के शहर तक सफर नहीं करना चाह रहे हैं. इन तमाम वजहों से समर स्पेशल ट्रेन चलाने के बाद लोग कंफर्म टिकट न मिलने की शिकायत कर रहे हैं.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 09:22 IST