Rajasthan
Honor killing attempt hindu boy marries muslim girl in bharatpur news | Honor Killing Attempt: शादी की गुनाह नहीं, अब्बू ने यह भी नहीं सोचा प्रेगनेंट हूं

गुरुवार को नरेंद्र अपनी पत्नी को जनाना अस्पताल में दिखाने के लिए गया था। इस दौरान लड़की का पिता ऑटो चालक इस्लाम खान ने ऑनर किलिंग का प्रयास किया। इस्लाम बाइक सवार दंपती का पीछा करने लगा।
सहयोग नगर में नरेंद्र बाइक रोककर नगमा को जूस पिलाने के लिए गया। तभी इस्लाम खान ने ऑटो से उनकी बाइक को टक्कर मार दी और नगमा पर ऑटो चढ़ाने की कोशिश की। नगमा ने वहां से भागकर जान बचाई। यह देख मौके पर लोग एकत्रित हो गए। पीडि़ता के पति ने मथुरा गेट थाने में ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।