Honor Magic 8 Pro will come with 200 Megapixel camera know expected features 1tb storage- 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ अक्टूबर में आ रहा है ये तगड़ा फोन, मिलेगी खास तरह का डिस्प्ले

Last Updated:October 11, 2025, 18:37 IST
Honor Magic 8 Pro 16 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है. इसमें 200MP टेलीफोटो कैमरा, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 16GB RAM, 1TB स्टोरेज और MagicOS 10 मिलेगा. जानें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…Honor Magic 8 Pro जल्द लॉन्च होगा.
चाइनीज़ स्मार्टफोन ब्रांड Honor अपने नए फ्लैगशिप ऑनर मैजिक 8 और मैजिक 8 प्रो को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. लॉन्च से पहले कंपनी ने मैजिक 8 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है. खास बात ये है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की कई खूबियां शामिल होंगी.
कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए Magic 8 Pro के रियर टेलीफोटो कैमरे के बारे में जानकारी शेयर की है. इस कैमरे में 200 मेगापिक्सल का लेंस होगा. इसके सेंसर का साइज़ 1/1.4 इंच होगा और अपर्चर f/2.6 होगा. इसके साथ ही, ऑनर ने बताया कि इस कैमरे में AIMAGE Honor Nox Engine इमेज प्रोसेसिंग के लिए इस्तेमाल होगा और यह ‘CIPA 5.5-stop इमेज स्टेबिलाइजेशन’ सपोर्ट करेगा.
CIPA जापान की एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड संस्था है जो कैमरा और लेंस की टेस्टिंग करती है. 5.5 स्टॉप्स का मतलब है कि ये कैमरा हैंडशेक को इतनी अच्छी तरह से कम करता है कि आप लगभग 45 गुना धीमी शटर स्पीड पर भी ब्लर के बिना तस्वीर खींच सकते हैं.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Honor Magic 8 Pro में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और कर्व्ड रियर पैनल होगा, जो इसे पतला और बैलेंस लुक देगा. स्क्रीन पर पिल-शेप का कटआउट होगा, जैसा हमने Honor Magic 7 Pro में देखा था.
स्पेसिफिकेशन्स और सॉफ्टवेयरHonor Magic 8 Pro Snapdragon 8 एलाइट जेन 5 चिपसेट पर काम करेगा और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है. फोन MagicOS 10 के साथ आएगा. फीचर्स देखकर ये कहना ये गलत नहीं होगा कि Honor Magic 8 Pro एक पावरफुल फ्लैगशिप होगा जिसमें बड़े और हाई-रेज़ोलूशन कैमरे के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलेगी. AI फीचर्स और 5.5-स्टॉप इमेज स्टेबिलाइजेशन इसे फोटोग्राफी के लिए एक दमदार ऑप्शन बनाते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 11, 2025, 18:37 IST
hometech
200MP कैमरे के साथ अक्टूबर में आ रहा है ये तगड़ा फोन, मिलेगी खास डिस्प्ले