Honored The Talents Of The Selected Jangid Society – चयनित जांगिड़ समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

शिक्षा प्रकोष्ठ एवं शिक्षा कोष की स्थापना की घोषणा

जयपुर।
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा राजस्थान और श्रीमती बसन्ती देवी गंगाराम शर्मा सेवा समिति की ओर से वर्ष 2021 में चयनित राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, समाज के विकास में जुटी हुई जांगिड़ समितियों के अध्यक्षों और अन्य प्रतिभाओं का सम्मान स्मृति चिह्न एवं प्रशंसा पत्र देकर किया गया। प्रदेश सभा भवन हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा हर्षवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि महासभा दिल्ली के पूर्व प्रधान रवितशंकर शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईएएस डॉ.समित शर्मा, सेवानिवृत्त आरएएस देवेन्द्र शर्मा,आरएएस ओपी शर्मा,आरएएस आशीष शर्मा और आरपीएस सुखदेव शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर डॉ. समित शर्मा की प्रेरणा से जांगिड़ प्रदेश सभा के प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा प्रकोष्ठ और शिक्षा कोष की स्थापना की घोषणा भी की। इसके बाद अन्य दानदाताओं ने मुक्तहस्त से 4,52,500 रुपए की घोषणाएं की और कई लोगों ने नकद राशि भी जमा करवाई। इस विशेष अवसर पर एक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर भी आयोजित किया गया।
समारोह में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवीन जांगिड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जांगिड, घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर डेरोलिया, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, प्रवक्तामहेश शर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात शर्मा, मंत्री सचिदानन्द,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रदीप जांगिड़ और मातृशक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रदत्त जांगिड़ ने किया।