Entertainment
जहीर संग शादी करते ही बदली सोना की लाइफ, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने लिखा पोस्ट

Sonakshi Sinha Honeymoon Selfie: सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल संग शादी करने के बाद अब अपना हनीमून टाइम एन्जॉय कर कर रही हैं. सोनाक्षी-जहीर हनीमून के लिए कहां गए है. इस बारे में किसी को पता नहीं हैं. हालांकि सोनाक्षी बराबर अपने हनीमून के बारे में अपडेट कर रही हैं. इसी बीच सोनाक्षी ने बताया कि शादी के पहले और बाद में उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया हैं.