Rajasthan
Rajasthan New BJP President: NSUI workers clash with police | राजस्थान बीजेपी कार्यालय की तरफ बढ़ रहे NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, बल प्रयोग कर खदेड़ा
जयपुरPublished: Mar 27, 2023 04:22:25 pm
चांदपोल स्थित पीसीसी मुख्यालय से सैकड़ों की तादाद में बीजेपी कार्यालय की तरफ रवाना हुए थे एनएसयूआई कार्यकर्ता, पुलिस ने गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बैरिकेड लगाकर रोका।
जयपुर। प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष सीपी जोशी के पदभार ग्रहण समारोह में जाने की बात अड़े एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच आज झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस बल प्रयोग से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी। दरअसल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी पहले एनएसयूआई में रहे हैं, इस नाते में उन्हें बधाई देने जा रहे थे लेकिन पुलिस उन्हें आगे जाने नहीं दे रही थी।