NZ vs ENG: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज 1-0 से हराया, तीसरा मैच रद्द

Last Updated:October 23, 2025, 18:18 IST
NZ vs ENG: ईडन पार्क पर तीसरा मैच बारिश में धुला, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला 1-0 से जीती. क्राइस्टचर्च का पहला मैच भी बारिश से रद्द हुआ था.
NZ vs ENG 1ST T20I
आकलैंड: न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन पार्क पर तीसरा मैच सिर्फ 3.4 ओवर के बाद बारिश में धुलने से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 1-0 से जीत ली.
क्राइस्टचर्च में हेगली ओवल में पहला मैच भी बारिश में धुल गया था. इंग्लैंड ने दूसरा मैच इसी स्थान पर 65 रन से जीता था.
बारिश के कारण तीन गेंद के बाद ही खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा. खेल जब 80 मिनट बाद शुरू हुआ तो 14 ओवर प्रति टीम कर दिया गया.
न्यूजीलैंड ने 3.1 ओवर और खेले लेकिन फिर बारिश हो गई जब मेजबान ने एक विकेट पर 38 रन बनाये थे. मैच शुरू करने की कोशिश फिर की गई और प्रति टीम आठ ओवर का कर दिया गया, लेकिन जैसे ही खिलाड़ी मैदान पर उतरने लगे , बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच रद्द करना पड़ा.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 18:18 IST
homecricket
NZ vs ENG: तीसरा मैच बारिश में धुला, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती टी-20 सीरीज



