झुंझुनूं में नवजात बच्चे का खौफनाक मर्डर, जन्म लेते ही रस्सी से घोंटा गला, शव डंपिंग यार्ड के कचरे में फेंका

Last Updated:December 04, 2025, 11:25 IST
Jhunjhunu News : झुंझुनूं के नवलगढ़ कस्बे में क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए एक नवजात को रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में उसके शव को नगरपालिका के डंपिंग यार्ड के कचरे में डाल दिया गया. मासूम का कातिल कौन है? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
कचरे में शव पड़ा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में मानवता को झकझोर देने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नगरपालिका के डंपिंग यार्ड में कचरे के ढेर के बीच नवजात का शव मिला है. मासूम ने दुनिया में कदम रखते ही पहली सांस भी ठीक से नहीं ली थी और उसे क्रूरतापूर्वक मारकर कचरे में फेंक दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मासूम का कत्ल रस्सी से गला घोंटकर किया गया है. कातिल कौन है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की कई एंगल से जांच करने में जुटी है.
नवलगढ़ थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि नगरपालिका की कचरा गाड़ी बुधवार को रोजाना की तरह कचरा लेकर डंपिंग यार्ड पहुंची. वहां मौजूद कर्मचारी महेश कचरे की छंटनी कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर कचरे के ढेर में पड़े एक नवजात के शव पर पड़ी. यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.महेश ने तुरंत नगरपालिका अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही नगरपालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नवलगढ़ पुलिस को इस बारे में बताया.
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्यइस पर पुलिस टीम कुछ ही देर में डंपिंग यार्ड पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर नवलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डंपिंग यार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने और कब फेंका? मौके ने एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए.
मेडिकल बोर्ड से करवाया गया पोस्टमार्टमउसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत तहरीर दी. नवलगढ़ अस्पताल के पीएमओ ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया. मेडिकल बोर्ड की टीम ने नवजात का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के गले में रस्सी मिली. इससे संभावना है कि उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या किसने और कब की है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा हैपीएमओ डॉ. महेंद्र सबलानिया ने बताया कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है. नवजात के साथ नाल भी जुड़ी हुई पाई गई है. इससे अंदेशा है कि प्रसव घर पर ही हुआ है. बाद में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को कचरे में फेंक दिया गया. पीएमओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी.
‘फैंके नहीं, हमें दें’झुंझुनूं में भले ही अस्पतालों में पालनागृह स्थापित कर ‘फैंके नहीं, हमें दें’ जैसी संवेदनशील मुहिम चलाकर समाज में जागरुकता लाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन नवलगढ़ में सामने आया नवजात हत्या के मामला पूरे समाज को गहरे तक झकझोर गया है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि आखिर इस नवजात के कातिल कौन हैं?
About the AuthorSandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
December 04, 2025, 11:25 IST
homerajasthan
झुंझुनूं में नवजात बच्चे का खौफनाक मर्डर, जन्म लेते ही रस्सी से घोंट डाला गला



