पाली का खौफनाक हादसा! जीप का पहिया उड़ा, 28 लोग खाई में गिरे, 3 की मौत, चीखों से दहल उठा पूरा इलाका

Last Updated:December 01, 2025, 16:41 IST
Pali News : कुंडाल गांव में शोकसभा जा रही जीप खाई में गिरने से तेरसी बाई, कंकू और कालाराम की मौत, 25 घायल. एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई मौके पर पहुंचे.
ख़बरें फटाफट

पाली. बाली तहसील के कुंडाल गांव में सोमवार दोपहर हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया. दोपहर करीब 12 बजे एक अनियंत्रित जीप अचानक खाई में जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब जीप का पीछे का पहिया ढलान पर अचानक निकल गया. इससे वाहन बेकाबू होकर पलटता हुआ गहरी खाई में जा गिरा. जीप में सवार कई लोग उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और एम्बुलेंस टीमें मौके पर पहुंचीं. दो एम्बुलेंस की मदद से गंभीर घायलों को बाली अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य को निजी वाहनों से भी अस्पताल भेजा गया. कुल 12 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे का शिकार हुए लोग पांच बोर सायरा उदयपुर से कुंडाल गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे. जीप में कुल 28 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद सड़क पर दर्द से कराहते घायलों का मंजर देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया.
कैसे हुआ हादसा और किस तरह बेकाबू हुई जीपकुंडाल सरपंच पिंटू गरासिया के अनुसार कुंडाल और दानवली के बीच स्थित ढलान पर जीप का पीछे का पहिया अचानक अलग हो गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया. जीप अनियंत्रित होकर सीधे खाई में पलट गई. कई लोग वाहन के नीचे दब गए, जबकि कुछ उछलकर दूरी पर जा गिरे. हादसे में तेरसी बाई पत्नी सुरताराम, कंकू पत्नी सीताराम और कालाराम पुत्र लालाराम, निवासी पांच बोर सायरा की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को निकालने में जुट गए.
प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर चलाया राहत अभियानहादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया. एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की. अधिकारियों ने अस्पतालों को घायलों की प्राथमिकता के साथ इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने भी पूरे दिल से बचाव कार्य में सहयोग किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शोकसभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों के साथ हुआ यह हादसा पूरे क्षेत्र के लिए गहरी पीड़ा का कारण बन गया है. फिलहाल कुंडाल, बाली और आसपास के गांवों में मातम का माहौल बना हुआ है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
First Published :
December 01, 2025, 16:41 IST
homerajasthan
पाली में जीप का पहिया उड़ा, 28 लोग खाई में गिरे, 3 की मौत, दहल उठा पूरा इलाका



