जोधपुर के फलोदी में मतोड़ा में भीषण सड़क हादसा…ट्रेलर से टकराई बस, 18 श्रद्धालुओं की मौत

Last Updated:November 02, 2025, 21:38 IST
जोधपुर के फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब कोलायत दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. भीषण टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर भेजा गया. मौके पर मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम पुलिस दल के साथ पहुंचे और राहत कार्य चलाया गया, हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

जोधपुर को साल खत्म होते होते जैसे किसी की नजर लग गई है. रविवार की शाम यहां फलोदी जिले के मतोड़ा क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस और एक ट्रेलर में भीषण टक्कर हो गई.

यहां जोधपुर के सूरसागर से बीकानेर के कोलायत दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, सूचना मिलते ही मतोड़ा थाना अधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन और राहत दलों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही मृतकों के पहचान की कोशिश जारी है.

बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 से अधिक श्रद्धालु सवार थे, सभी मृतकों के शवों को एंबुलेंस की मदद से एमजीएच और एमडीएम अस्पताल ले जाया जा रहा है. साथ ही हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
First Published :
November 02, 2025, 21:34 IST
homerajasthan
जोधपुर फलोदी सड़क हादसे में बस ट्रेलर टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की मौत



