अलवर में भीषण हादसा, शादी से लौटते परिवार को थार ने कुचला! पिता-बेटा-भतीजी की मौत

Last Updated:November 01, 2025, 21:09 IST
Alwar News:अलवर के सदर थाना क्षेत्र में छठी मील के पास तेज रफ्तार थार कार ने बाइक को टक्कर मारी, पिता, बेटा और भतीजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल, पुलिस जांच में जुटी है.
अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. छठी मील के पास तेज रफ्तार थार कार ने एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में पिता, बेटा और भतीजी की जान चली गई, जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, परिवार शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान छठी मील के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार कार ने अचानक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर दूर जा गिरे. पिता, बेटे और भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और बेटी बुरी तरह घायल हुईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने शुरू की जांच, थार कार चालक की तलाश जारीसूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और घायलों के परिजनों को सूचित किया. हादसे के बाद थार कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
परिजनों में मातम, गांव में पसरा सन्नाटाहादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. मृतकों के घरों में मातम का माहौल है और परिवार के लोग बेसुध हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 01, 2025, 21:09 IST
homerajasthan
भीषण हादसा… शादी से लौटते परिवार को थार ने कुचला! पिता-बेटा-भतीजी की मौत



