Rajasthan
Horrific road accident in Barmer, neck of the driver driving the car severed, two companions admitted to hospital | भीषण सड़क हादसा: खिलौने की तरह पलट गई एसयूवी, सिर कटकर अलग हो गया, परखच्चे उड़ गए गाड़ी के, तीन लोग थे गाड़ी में

जयपुरPublished: Jan 13, 2024 11:57:48 am
Big road accident :फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।
accident pic
Big road accident : राजस्थान के बाड़मेर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य बेहद गंभीर घायल है। घायलों से पुलिस ने पूछताछ की तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया। हादसा बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में होना सामने आया है। वांकल माता मंदिर के नजदीक हुए इस हादसे के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल हादसे के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।