Rajasthan
Horrific Road Accident On Chittorgarh Highway Car Collision With Truck 4 Died | हाइवे पर कार का टायर फटा, तो ट्रक ने रौंद दिया, बच्ची को छोड़ पूरा परिवार खत्म, दादा-दादी और माता-पिता के शवों के पास रोते-रोतेसो गई बच्ची

जयपुरPublished: Sep 05, 2023 12:12:08 pm
Big Road accident: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माता, पिता और दादा, दादी के शवों के पास बैठी तीन साल की मासूम रोए जा रही थी। पूरा परिवार नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहा था।
Big Road accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार छह लोगों में से चार की मौत हो गई। मरने वालों में माता, पिता, और बेटा और बहू शामिल है। कार चला रहे चालक को चोटें आई हैं। वहीं तीन साल की एक मासूम बच्ची इस हादसे में बाल बाल बची है। उसे हल्की खरोंच आई है। जिस समय पुलिस ने कार से लाशों को निकाला तो बच्ची अपने माता पिता और परिवार के सदस्यों के शवों के बीच रो रही थी।