Horror Story: गुस्से में सटक गया पति का दिमाग, पत्नी के सिर में दे मारा हथौड़ा, फिर छत से कूदा और…
हाइलाइट्स
जयपुर के फागी कस्बे की घटना
मकर सक्रांति पर हुई हत्या की यह वारदात
पुलिस ने पत्नी की हत्या आरोपी पति को किया गिरफ्तार
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर (Jaipur) के फागी कस्बे में मामूली कहासुनी को लेकर गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर हथौड़े से वारकर उसकी नृशंस हत्या (Murder) कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने मौके से भागने का भी प्रयास किया लेकिन आस-पास के लोगों ने उसके कपड़ों पर खून के निशान देखकर दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरोपी परशुराम प्रजापत फागी के सरकारी अस्पताल में कंपाउंडर के पद कार्यरत है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. मकर सक्रांति पर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई.
एएसपी दिनेश शर्मा के मुताबिक परशुराम प्रजापति और उसकी पत्नी सरोज देवी मकर सक्रांति के त्यौहार पर मकान की छत पर दाल-बाटी बनाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों में झगड़ा हो गया. इस दौरान परशुराम ने आपा खो दिया. उसने हथोड़े से सरोज देवी के सिर पर वार कर दिया. इससे सरोज देवी की मौके पर मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी छत से कूदकर भागने लगा. लोगों ने उसके कपड़ों पर खून लगा देखकर शंका होने पर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.
आपके शहर से (जयपुर)
जगरे के पास पड़ा था सरोज देवी का शव
बाद में लोगों ने छत पर जाकर देखा तो बाटी बनाने के लिए लगाए गए जगरे के पास सरोज देवी का शव पड़ा हुआ था. छत पर खून ही खून बिखरा हुआ था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी परशुराम को पकड़कर पुलिस थाने लेकर गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के रखवाया और मौका-स्थल का मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
8 साल से फागी में रह रहा था आरोपी
आरोपी परशुराम मूलतः टोंक जिले के गरजेडा गांव का रहने वाला है. परशुराम का ससुराल फागी में ही है. पिछले 8 बरसों में वह अपने परिवार के साथ फागी में मकान खरीद कर रह रहा था. आरोपी यहां स्थित सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. स्थानीय लोगों ने बताया कि परशुराम के तीन बच्चे हैं. इनमें दो जुड़वा हैं. वारदात से पहले आरोपी परशुराम तीनो बच्चों को पास के शिव मंदिर लेकर गया और उन्हें वहां कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद वह घर लौट आया. यहां झगड़े के लेकर सरोज पर हथोड़े से वार कर हत्या कर दी.
पहले से चल रहा था विवाद
पुलिस के मुताबिक परशुराम की शादी 2008 में सरोज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था. वर्ष 2018 में सरोज ने अपने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन बाद में दोनों में राजीनामा हो गया था. इसके बाद भी दोनों में अक्सर झगड़े होते रहते थे. मकर सक्रांति पर पूरे कस्बे में वो काटा वो मारा का शोर गूंज रहा था. सब की तरह सरोज देवी भी त्यौहार को लेकर तैयारियों में जुटी थी. उसने दाल-बाटी बनाने के लिए जगरा भी लगाया लेकिन उसे क्या पता था कि जिस जगरे में बाटियां सेक रही थी उसी में उसका खून बिखरेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 11:09 IST