Horse India Safari Tour: देश ही नहीं…इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी के साथ कई विदेशी पर्यटक उठा रहे घुड़सवारी का लुत्फ

Last Updated:March 15, 2025, 12:23 IST
Horse India Safari Tour: राजस्थान के पाली जिले में हॉर्स इंडिया सफारी टूर के तहत 12 विदेशी पर्यटक मारवाड़ और गोडवाड़ की संस्कृति का अनुभव लेने पहुंचे हैं. वे 15 मार्च को नारलाई पहुंचेंगे.X
गुड सवारी पर निकले अलग अलग देश से आए विदेशी पर्यटक
हाइलाइट्स
12 विदेशी पर्यटक मारवाड़ और गोडवाड़ की संस्कृति का अनुभव लेने पहुंचे.पर्यटक उदयपुर, कुंभलगढ़, जवाई और रणकपुर की यात्रा घोड़ों पर कर रहे हैं.पर्यटक 15 मार्च को नारलाई पहुंचेंगे, 270 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
पाली. राजस्थान की संस्कृति यहां का खान-पान और यहां की परंपरा के दीवाने केवल देश में नहीं बल्कि विदेशी भी हैं जब भी मौका मिलता है तो पर्यटक राजस्थान आना नहीं चूकते. ऐसा ही एक खास उत्सव इन विदेशी पर्यटकों के साथ पाली जिले में आने वाले आरलाई में देखने को मिल रहा है जहां हॉर्स इंडिया सफारी टूर के तहत इंग्लैंड फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से 12 विदेशी पर्यटक मारवाड़ और गोडवाड़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का अनुभव लेने पहुंचे हैं. ये पर्यटक उदयपुर, कुंभलगढ़, जवाई और रणकपुर जैसे ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों की यात्रा घोड़ों पर सवार होकर कर रहे हैं. वे 15 मार्च यानी कल नारलाई पहुंचेंगे, इस दौरान वे कुल 270 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
राजस्थान के नारलाई में इस बार होली का उत्सव विदेशी मेहमानों के साथ खास अंदाज में मनाया जाएगा. हॉर्स इंडिया सफारी टूर के तहत इंग्लैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी से 12 विदेशी पर्यटक मारवाड़ और गोडवाड़ की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का अनुभव लेने पहुंचे हैं. ये पर्यटक उदयपुर, कुंभलगढ़, जवाई और रणकपुर जैसे ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों की यात्रा घोड़ों पर सवार होकर कर रहे हैं. वे 15 मार्च को नारलाई पहुंचेंगे, इस दौरान वे कुल 270 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
खास उत्सव का आनंद लेने पहुंचे है विदेशी मेहमानयह विदेशी मेहमान आज शोभावास गांव में भारतीय परंपरा के तहत आज और कल आयोजित होने वाले भारतीय उत्सव का आनंद लेंगे. जहां विदेशी मेहमान ग्रामीणों के साथ उत्सव का आनंद लेंगे. इस आयोजन में गैर नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी, और महिलाएं पारंपरिक गीतों के साथ रंग बरसाएंगी.
45 से 65 साल उम्र की विदेशी महिलाएं खास तौर पर ले रही आनंदइस टूर में अधिकतर शामिल सभी विदेशी महिलाएं 45 से 65 वर्ष की उम्र की हैं. ये सभी कुशल घुड़सवार हैं और अपने-अपने देशों में घोड़ों की देखभाल और प्रशिक्षण का कार्य भी करती हैं. इस ट्रिप की मैनेजमेंट कर रहे डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, इस ट्रिप में 57 सदस्यीय टीम तैनात की गई है. यह टीम टेंट, खाने-पीने की सुविधा और ट्रांसपोर्टेशन जैसी सुविधाओं की देखरेख कर रही है. इस यात्रा के दौरान विदेशी मेहमान पहले ही किले, गढ़, महल, मंदिर, तेंदुए, देवासी, गरासिया और तेराताल जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 12:23 IST
homerajasthan
Horse India Safari: देश ही नहीं..विदेशी पर्यटक भी उठा रहे घुड़सवारी का लुत्फ