घोड़े भी झूमे ताल पर! पुष्कर मेले में दिखा ऐसा नज़ारा कि लोग देखते रह गए – हिंदी

घोड़े भी झूमे ताल पर! पुष्कर मेले में दिखा ऐसा नज़ारा कि लोग देखते रह गए
Pushkar Video: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में इस बार घोड़ों के नृत्य और करतब लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए हैं. देश-विदेश से आए पर्यटक इन मनमोहक नजारों का आनंद ले रहे हैं, वहीं राजस्थान की लोक संस्कृति और भक्ति का संगम इस ऐतिहासिक मेले को खास बना रहा है. मेले में ऊंटों की परेड और पशु सौंदर्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है. शाम को पुष्कर झील के घाटों पर होने वाली आरती वातावरण को आध्यात्मिक बना देती है.इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, सजे-धजे घोड़ों के नृत्य और करतब. दूर-दूर से आए पशुपालक अपने प्रशिक्षित घोड़ों को विशेष साज-सज्जा में लेकर पहुंचे हैं. जब ये घोड़े ढोल-नगाड़ों और ताल की थाप पर झूमते हैं, तो दर्शक मंत्रमुग्ध रह जाते हैं. घोड़ों द्वारा दिखाए जा रहे करतबों में उनकी फुर्ती और प्रशिक्षण का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. स्थानीय और विदेशी पर्यटक इन नाचते घोड़ों के वीडियो अपने कैमरों में कैद करते नहीं थक रहे हैं.
homevideos
घोड़े भी झूमे ताल पर! पुष्कर मेले में दिखा ऐसा नज़ारा कि लोग देखते रह गए




