Business

Hot Stocks : इन शेयरों पर ब्रोकरेज की नजर, जेफरीज, सिटी, यूबीएस और BofA की टॉप पिक्‍स आई सामने

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आप भी अगर पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके ही काम की है. कुछ दिग्‍गज विदेशी ब्रोकरेज हाउसेस ने इस महीने यानी नवंबर में दांव लगाने के लिए कई कमाई वाले शेयरों के नाम बताए हैं. जेफरीज, सिटी, गोल्‍डनमैन सॉक्‍स, जेपी मॉर्गन और यूबीएस जैसी टॉप ग्लोबल फर्मों ने अपनी ताजा रिपोर्ट्स में जिन भारतीय शेयरों को लेकर बुलिश रुख अपनाया है, आज हम आपको उनके बारे में बताएंगे.

वैश्विक ब्रोकरेज हाउसेज ने फार्मा, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, रियल एस्टेट और एफएमसीजी जैसे सेक्टरों के स्‍टॉक्‍स पर ज्‍यादा भरोसा जताया है. विश्लेषकों का कहना है कि इन कंपनियों में FY26 और FY27 तक डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि भारतीय बाजार में मैक्रोइकॉनॉमिक मजबूती, कॉर्पोरेट अर्निंग्स में तेजी और सेक्टर-स्पेसिफिक टेलविंड्स के कारण ये सभी स्टॉक्स आने वाले महीनों में मजबूत रिटर्न दे सकते हैं.

Citi का भरोसा फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपनी रिपोर्ट में तीन दिग्गज शेयरों पर दांव सिप्‍ला, L&T और एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने Cipla का टारगेट ₹1,800 रखते हुए कहा है कि कंपनी के नॉन-यूएस मार्केट्स में प्रदर्शन और घरेलू बिक्री की रिकवरी से मार्जिन में जबरदस्त सुधार होगा. फिलहाल शेयर ₹1,501 पर ट्रेड कर रहा है. Larsen & Toubro को खरीदने की सलाह भी ब्रोकरेज ने दी है और इसका टागरेग प्राइस ₹4,500 रुपये तय किया है. यह शेयर फिलहाल ₹4,028 पर ट्रेड कर रहा है. एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस का टारगेट प्राइस ₹2,550 रुपये तय किया है.

Jefferies टॉप पिक्‍स

Jefferies ने इस बार अपने टॉप पिक्स में कई सेक्टरों को शामिल किया है. एफएमसीजी कंपनी ITC के शेयर को खरीदने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है और ₹535 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. यह शेयर वर्तमान में 419 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जेफरीज ने Navin Fluorine शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है. EBITDA और PAT में शानदार उछाल के बाद जेफरीज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹6,025 से बढ़ाकर ₹6,635 कर दिया है. रियल एस्‍टेट दिग्‍गज DLF को खरीदने की सलाह भी दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,000 तय किया है. डीएलएफ शेयर फिलहाल ₹757 पर है.

जेफरीज ने Macrotech Developers को भी ‘बाय’ रेटिंग दी है. सालाना मुनाफे में जोरदा छलांग और मजबूत Q3 पाइपलाइन की वजह से यह स्टॉक जेफरीज की पसंद बना. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस ₹1,625 तय किया है. फिलहाल यह ₹1,197 पर ट्रेड कर रहा है. Go Digit Insurance को खरीदने की सलाह देते हुए जेफरीज ने ₹440 का टारगेट प्राइस दिया है.

FMCG स्‍टॉक्‍स पर गोल्‍डमैन सॉक्‍स की नजर

गोल्डमैन सॉक्‍स ने दो मजबूत कंज्यूमर स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने वरूण बेवरेजेज को बाय रेटिंग देते हुए ₹615 का टारगेट प्राइस दिया है. कंपनी को भारत में सेल्स रिकवरी और अफ्रीका में कार्ल्सबर्ग पार्टनरशिप के जरिए तेजी से एक्सपैंशन की उम्मीद है. Pidilite Industries भी ब्रोकरेज का फेवरेट और उम्‍मीद जताई की आने वाले समय में यह शेयर ₹1,700 तक जा सकता है. फिलहाल यह ₹1,448 पर ट्रेड कर रहा है.ब्रोकरेज JP Morgan ने आईटी सेक्‍टर की कंपनी कोफॉर्ज में पैसा लगाने सलाह दी है और इस शेयर का टारगेट प्राइस 2500 रुपये रखा है. ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के Q2 मार्जिन और कैश फ्लो मजबूत रहे हैं और डील पाइपलाइन भी तेजी से बढ़ रही है. कोफॉर्ज शेयर का वर्तमान मूल्‍य ₹1,785 है. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म UBS ने Swiggy को टॉप पिक में शामिल किया है और इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹580 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने Q2 में बेहतर रिजल्ट दिए हैं और Instamart के जरिए क्विक कॉमर्स बिजनेस तेजी से बढ़ा रही है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj